जबरदस्त एक्शन में भाई के लिए आलिया ने दिखाया जिगरा, कहा 'अब तो बच्चन ही बनना है', ट्रेलर रिलीज

JIGRA TRAILER: वासन बाला की निर्देशित फिल्म जिगरा का ट्रेलर आज 8 सितंबर को रिलीज हो गया है. ट्रेलर रिलीज के बाद फिल्म की सभी तरफ चर्चा होने लगी है. आलिया के फैंस को इस फिल्म को देखने के लिए काफी लंबे समय से इंजतार कर रहे हैं. यह फिल्म भाई-बहन की कहानी के इर्द-गिर्द घुमती नजर आती है. फिल्म के ट्रेलर में आलिया भट्ट जबरदस्त एक्शन अवतार में दिख रही हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: x

JIGRA TRAILER: आलिया भट्ट की आगामी फिल्म जिगरा का ट्रेलर रिलीज हो गया है. आलिया के फैंस इस फिल्म का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. अभी तक कॉमेडी और रोमांस जैसी फिल्म करने के बाद, वासन बाला के निर्देशन में बनी इस फिल्म जिगरा में आलिया पहली बार एक्शन करती नजर आएंगी. इस फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है जिसमें दिखाया गया है कि एक बहन अपने भाई के लिए किस हद तक गुजर जाने को तैयार है.

इस फिल्म का पोस्टर कुछ दिन पहले रिलीज कर दिया गया था. इसके बाद जिगरा की चर्चा सभी तरफ होने लगी. अब इस फिल्म का आज 8 सितंबर को ट्रेलर रिलीज कर दर्शकों में फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ा दी है. इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ अभिनेता वेदांग रैना भी हैं. फिल्म में आलिया वेदांग की बहन का किरदार निभा रही हैं.

ट्रेलर में दिखा भरपूर एक्शन

इस फिल्म का ट्रेलर एक्शन से भरपूर है. फिल्म जिगरा की कहानी भाई-बहन के रिश्ते के आस-पास ही घूमती नजर आती है. इस फिल्म में दिखया गया है कि एक बहन अपने भाई को बचाने के लिए किस हद तक जा सकती है. जारी किए गए ट्रेलर के शुरूआत में देखने को मिलता है कि आलिया में अपनी जिंदगी के बारे में किसी से बात कर रही हैं. वह कहती हैं कि मां को भगवान ले गए और बाप ने खुद जान दे दी. 

अपनी जिंदगी की कहानी सुनाती हुई कि आलिया कहती छोड़ों ना भाटिया साहब कहानी बहुत लंबी है और मेरे भाई के समय बहुत कम है. कहानी सुनने वाले भाटिया साहब कहते हैं तो उड़ा देते जेल की दीवारें. फिल्म का ट्रेलर आगे बढ़ता है मनोज पहवा आलिया से कहते हैं कि बच्चन नहीं बनना है, बचकर निकलना है. इस पर आलिया ने कहा अब तो बच्चन ही बनना है. 

कब रिलीज होगी फिल्म?

आलिया भट्ट ने एक मीडिया चैनल के इंटरव्यू में बताया थी कि फिल्म इसी साल 11 अक्टूबर को रिलीज होगी. आलिया ने इंटरव्यू में वासन बाला को लेकर कहा कि उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा. उनके साथ बहुत सारी यादें जुड़ी हुई है. इस फिल्म में आलिया का एक अलग अंदाज देखने को मिलेगा जो एक्शन से भरपूर है.

Tags :