Uorfi Javed: अभिनेत्री ऊर्फी जावेद ने रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' जीता. लेकिन उनकी जीत पर विवाद छा गया. सोशल मीडिया पर उन्हें बलात्कार की धमकियां और अपमानजनक संदेश मिले. ऊर्फी ने इनका जवाब देते हुए नफरत को नजरअंदाज करने की बात कही.
ऊर्फी जावेद और निकिता लूथर ने 'द ट्रेटर्स' का पहला सीजन जीता. फाइनल में उन्होंने हर्ष गुजराल और पूरव झा को पछाड़ा. दोनों ने 'इनोसेंट्स' के रूप में गद्दारों को बेनकाब किया. उन्हें 70,500 रुपये की पुरस्कार राशि मिली. ऊर्फी की रणनीति ने दर्शकों का दिल जीता.
जीत के बाद ऊर्फी को सोशल मीडिया पर गालियां मिलीं. कुछ ट्रोल्स ने उनके पर्सनल मैसेज में उन्हें 'धोखेबाज' और 'वेश्या' कहा. ऊर्फी ने बड़ी ही सूझबूझ के साथ इंस्टाग्राम पर धमकियों के स्क्रीनशॉट साझा किए. उन्होंने लिखा कि मुझे गालियां देना बंद करो. यह पहली बार नहीं है. इस बार कपड़ों की वजह नहीं, बल्कि शो जीतने की वजह से निशाना बनाया गया. ऊर्फी ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि लोगों को नफरत करना पसंद है. हर्ष को बचाती तो बेवकूफ, पूरव को जीतने देती तो धोखेबाज. ऊर्फी ने सबसे सभ्य संदेश साझा किए. कई संदेश बेहद आपत्तिजनक थे.
पूरव झा ने ऊर्फी का ऐसे समय पर साथ दिया. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि यह अस्वीकार्य है. ऊर्फी को गालियां देना गलत है. उन्होंने फैंस से ऊर्फी को प्यार देने की अपील की. पूरव ने कहा कि प्यार हमें प्रेरणा देता है. यह समर्थन ऊर्फी के लिए बड़ा हौसला बना. 'द ट्रेटर्स' में ऊर्फी ने चतुराई दिखाई. हर्ष और पूरव अंतिम गद्दार थे. निकिता के साथ मिलकर उन्होंने दोनों को बाहर किया. इस रणनीति ने उन्हें विजेता बनाया. शो का फिनाले 3 जुलाई को प्राइम वीडियो पर प्रसारित हुआ. ऊर्फी पहले भी ट्रोलिंग का शिकार रही हैं. उनके कपड़ों को लेकर अक्सर विवाद होता है. 2022 में उन्हें बलात्कार और जान से मारने की धमकियां मिली थीं. ऊर्फी ने तब भी हिम्मत दिखाई. उन्होंने समाज से बच्चों को सही शिक्षा देने की अपील की थी. यह घटना सोशल मीडिया पर महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर सवाल उठाती है.