Rachel Gupta: पंजाब के जालंधर की रहने वाली 20 वर्षीय रेचल गुप्ता इन दिनों चर्चे में हैं. उन्होंने 'मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024' का ताज जीतकर इतिहास रच दिया है. रेचल इस खिताब को जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं. जिन्होंने 70 से भी ज्यादा देशों को पीछे छोड़कर ये खिताब अपने नाम किया है.
इसके अलावा उन्होंने ग्रैंड पेजेंट्स चॉइस अवार्ड भी जीता है. इसी के साथ रेचल गुप्ता भारत की सबसे ज्यादा ताज पहनने वाली ब्यूटी क्वीन की लिस्ट में शामिल हो गईं. इनसे पहले इस लिस्ट में केवल लारा दत्ता का नाम था. जिन्होंने साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था.
रचेल गुप्ता के नाम कई खिताब
रचेल गुप्ता जालंधर मूलरूप से जालंधर की रहने वाली हैं. उन्होंने यहां पहुंचने से पहले कई खिताब अपने नाम किए हैं. साल 2022 में उन्होंने 'मिस सुपर टैलेंट ऑफ द वर्ल्ड' का खिताब जीता था. गुप्ता एक मॉडल के साथ-साथ एक इंटरप्रेन्योर भी हैं. सोशल मीडिया पर गुप्ता के 1 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं.
उन्होंने अपनी इस शानदार जीत की खुशी सोशल मीडिया के माध्यम से व्यक्त की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि हां हमने कर दिखाया. हमने भारतीय इतिहास में पहला स्वर्णिम ताज जीत लिया. मुझपर भरोसा करने वालों का दिल से शुक्रिया! मैं वादा करती हूं कि आपके भरोसे को मैं कभी टूटने नहीं दूंगी. उन्होंने आगे लिखा कि मैं एक ऐसी रानी बनने की कसम खाती हूं जिसका शासन सभी को हमेशा के लिए याद रहेगा.
वैश्विक राजदूत के रूप में करेंगी काम
प्रतियोगिता के आयोजकों ने रचेल की प्रतिभा की तारीफ भी की. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि वह सुंदरता, लालित्य और सच्ची प्रतिभा की एक प्रतीक हैं. हम उनकी सफलता की कामना करते हैं. अब रचेल इस खिताब को जितने के बाद वह दुनिया में शांति और स्थिरता को प्रमोट करने वाली एक वैश्विक राजदूत के रूप में काम करेंगी. रचेल आने वाली पीढ़ियों के लिए एक नया दरवाजा खोल दिया है.