banner

सर्दियों में करें मखाने का सेवन, जोड़ों के दर्द से मिलेगी राहत; जानें इसे खाने का खास तरीका

मखाना को सुपर फूड के रूप में जाना जाता है. इसे खाने के कई फायदे बताएं जाते हैं. हालांकि सर्दियों के दिनों में इसे खास तरीके से खाने से आपको जोड़ों के दर्द से राहत मिलेगी. इसके अलावा भी आपके सेहत को अन्य कई लाभ मिलेंगे.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Makhana Health Benefits: मखाना को ड्राई फ्रूट का राजा कहा जाता है. इसे स्वास्थय के लिए काफी फायदेमंद बताया जाता है.  इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, कैल्शियम, फाइबर, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट जैसे पोषक तत्व होते हैं. यह पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है और वजन घटाने में भी सहायक हो सकता है. मखाने को गर्म किए बिना भी खाया जा सकता है, हालांकि कई लोग इसे भूनकर खाना पसंद करते हैं. आयुर्वेद के अनुसार मखाना में एंटी-एजिंग गुण होते हैं और यह जोड़ों के दर्द में भी राहत प्रदान कर सकता है. 

मखाने खाने के स्वास्थ्य लाभ

1. वजन घटाने में मददगार  

मखाने में बेहद कम कैलोरी होती है. जिससे यह वजन घटाने के लिए आदर्श खाद्य सामग्री है. मखाना में कैलोरी, सोडियम और फैट की मात्रा भी न के बराबर होती है. जो इसे शरीर के लिए हल्का और लाभकारी बनाता है. 

2. किडनी और दिल की सेहत  

मखाना किडनी और दिल की सेहत को बनाए रखने में मदद कर सकता है. इसके सेवन से रक्तचाप नियंत्रण में रहता है और हृदय की कार्यप्रणाली बेहतर होती है. 

3. हड्डियों और मांसपेशियों के लिए फायदेमंद  

यह हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए जाना जाता है. इसके अलावा मांसपेशियों में अकड़न की समस्या को दूर करने के लिए भी मखाना बेहद प्रभावी हो सकता है.

4. बाल और त्वचा के लिए लाभकारी  

मखाना में पाए जाने वाले पोषक तत्वों से बालों और त्वचा को भी फायदा पहुंचता है. यह त्वचा को निखारता है और बालों को स्वस्थ रखता है.

5. गठिया और अनिद्रा में राहत  

आयुर्वेद में मखाने को गठिया के दर्द, शारीरिक कमजोरी, शरीर में जलन, हृदय स्वास्थ्य, कान दर्द, प्रसवोत्तर दर्द, रक्तचाप नियंत्रण, अनिद्रा, गुर्दे के रोग, गर्मी से राहत, मसूड़ों की समस्याओं, नपुंसकता, झुर्रियों और दस्त से छुटकारा पाने के लिए उपयोगी माना जाता है.

मखाना खाने का सही तरीका 

मखाना स्वास्थय को तभी बेहतर करता है जब इसका इस्तेमाल भी सही तरीके से किया जाए. इसे खान के कुछ खास तरीकों से आप जल्द से जल्द राहत पा सकते हैं. आयुर्वेद के अनुसार खाली पेट 4-5 मखाने खाना फायदेमंद होता है. इससे शरीर को जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं और यह कई बीमारियों से बचाव करता है. इसके अलावा जो लोग अनिद्रा और तनाव की समस्या से परेशान रहते हैं वो मखाने को रात को सोने से पहले गर्म दूध के साथ सेवन करें. यह आपके स्वास्थय के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. साथ ही इससे अच्छी नींद आती है और तनाव में भी राहत मिलती है.

Tags :