कपिल शर्मा ने 21-21-21 नियम से कंट्रोल किया वजन, जानें क्यों है ये खास

कपिल शर्मा ने अपने वेट कंट्रोल कर के सबको चौंका दिया. अब उनके फिटनेस कोच ने 21-21-21 नियम का राज बताया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे इस नियम से वजन कंट्रोल के साथ लाइफस्टाइल भी अच्छी होती है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Kapil Sharma Transformation: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा फिर चर्चा में हैं. इस बार उनके हास्य या शो के लिए नहीं, बल्कि शानदार शारीरिक परिवर्तन के लिए. 44 वर्षीय कपिल ने वजन घटाकर स्वस्थ जीवनशैली अपनाई. उनके फिटनेस कोच योगेश भटेजा ने उनकी इस जर्नी के पिछे का राज कोल दिया है. उन्होंने इसके पिछे सरल 21-21-21 नियम बताया है. 

योगेश भटेजा का 21-21-21 नियम तीन चरणों में काम करता है. प्रत्येक चरण 21 दिन का है. यह तरीका आसान और टिकाऊ है. कपिल ने इसे अपनाकर नया रूप पाया. भटेजा ने कहा कि हमने छोटे बदलावों से शुरुआत की. यह दिनचर्या को परेशानी मुक्त रखता है.

थ्री स्टेप्स में घटाया वजन 

चरण 1: चलें और खुलकर खाएं
पहले 21 दिन में कपिल ने शारीरिक गतिविधि बढ़ाई. उन्होंने साधारण बॉडीवेट व्यायाम किए. भटेजा ने बताया कि कोई कैलोरी गिनती नहीं. कोई डाइट प्रतिबंध नहीं. बस रोज चलने की आदत डाली. इस चरण ने कपिल के शरीर को सक्रिय किया.

चरण 2: खानपान में बदलाव
दूसरे चरण में खानपान पर ध्यान दिया गया. कठोर डाइट की जगह छोटे बदलाव किए. कपिल ने ध्यानपूर्वक खाना शुरू किया. पानी का सेवन बढ़ाया. डेयरी और चीनी कम की. भोजन का समय ऊर्जा के हिसाब से तय किया. भटेजा ने कहा कि इससे ऊर्जा, पाचन और मानसिक स्पष्टता बढ़ी.

चरण 3: भावनात्मक आदतों को तोड़ें
अंतिम चरण में अस्वस्थ आदतों को छोड़ा गया. जैसे धूम्रपान, ज्यादा कैफीन या भावनात्मक खाना. इसका मकसद मानसिक अनुशासन बनाना था. भटेजा ने बताया कि कपिल ने बदलाव देखा. यह उनकी प्रेरणा बन गया. इस चरण ने कपिल को आत्म-जागरूक बनाया.

कपिल की प्रेरणादायक यात्रा

कपिल का परिवर्तन केवल वजन घटाने की कहानी नहीं है. यह धैर्य और आत्म-नियंत्रण का उदाहरण है. भटेजा ने YouTube चैनल GunjanShouts पर बताया कि यह रणनीति सरल है. यह शरीर, भोजन और मानसिकता को धीरे-धीरे बदलती है. कपिल की मेहनत ने लाखों प्रशंसकों को प्रेरित किया. 21-21-21 नियम की खासियत इसकी आसानी है. यह क्रैश डाइट या भारी वर्कआउट पर निर्भर नहीं है. यह टिकाऊ बदलाव लाता है. कपिल की फिटनेस यात्रा दिखाती है कि छोटे कदम बड़े नतीजे दे सकते हैं.

Tags :