Indian Woman Shoplifting: अमेरिका में आने वाले लोगों के अमेरिकी दूतावास ने एडवाइजरी जारी की है. इस सलाह में अमेरिका में चोरी, हमला या सेंधमारी जैसी गतिविधियों से बचने की चेतावनी दी गई है. यह कदम एक भारतीय महिला के टारगेट स्टोर में चोरी करते पकड़े जाने के वायरल वीडियो के बाद उठाया गया है.
अमेरिकी दूतावास ने X पर पोस्ट कर कहा कि अमेरिका में चोरी, हमला या सेंधमारी करने से कानूनी परेशानी होगी. इससे आपका वीजा रद्द हो सकता है. भविष्य में आप अमेरिकी वीजा के लिए अयोग्य भी हो सकते हैं. दूतावास ने स्पष्ट किया कि अमेरिका कानून-व्यवस्था को गंभीरता से लेता है. विदेशी पर्यटकों से सभी नियमों का पालन करने की अपेक्षा की जाती है.
कुछ दिनों पहले एक इंडियन महिला का वीडियो वायरल हुआ. यह वीडियो बॉडी कैम एडीशन नाम के यूट्यूब चैनल ने जारी किया. इसमें महिला को अमेरिका के टारगेट स्टोर में चोरी करते पकड़ा गया. महिला ने लगभग 1 हजार के सामान की चोरी की कोशिश की. वीडियो में वह अधिकारियों से चुराए गए सामान का भुगतान करने की गुहार लगाती दिखी. उसने कहा कि अगर मैं भुगतान कर रही हूं, तो क्या गलत है? अधिकारी ने जवाब दिया कि आपने दुकान छोड़ दी, इसलिए अब भुगतान का मौका नहीं है. यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब अमेरिकी वीजा नियम पहले से सख्त हो चुके हैं. पिछले महीने एक भारतीय छात्र को हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया और निर्वासित किया गया. दूतावास ने अवैध प्रवेश के खिलाफ चेतावनी दी थी. इसके अलावा, अमेरिकी सरकार ने वीजा आवेदकों के सोशल मीडिया खातों की सख्त जाँच शुरू की है. दूतावास ने वीजा साक्षात्कार रद्द कर दिए हैं. अब सोशल मीडिया प्रोफाइल की जाँच को प्राथमिकता दी जा रही है.
दूतावास की यह सलाह भारतीय पर्यटकों के लिए महत्वपूर्ण है. अमेरिका में छोटी-सी गलती भी वीजा रद्द होने का कारण बन सकती है. चोरी या अन्य अपराधों में शामिल होने से भविष्य में वीजा मिलना मुश्किल हो सकता है. दूतावास ने पर्यटकों से कानून का पालन करने की अपील की है. अमेरिका जाने वाले भारतीयों को सावधानी बरतनी चाहिए. दुकानों में खरीदारी के दौरान बिल चुकाना सुनिश्चित करें. किसी भी गैरकानूनी गतिविधि से बचें. सोशल मीडिया पर भी सतर्क रहें, क्योंकि इसका असर वीजा आवेदन पर पड़ सकता है. दूतावास ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा और कानून सर्वोपरि हैं.