इंडोनेशिया मे ज्वालामुखी विस्फोट, एयर इंडिया की दिल्ली से बाली जा रही फ्लाइट हवा में ही डायवर्ट

इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फटने के कारण दिल्ली से बाली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को हवा में ही डायवर्ट कर दिया गया. एयरलाइन की ओर से कहा गया कि ज्वालामुखी की राख विमान के इंजन और दृश्यता के लिए काफी गंभीर समस्या होती है, जिसके कारण फ्लाइट को डायर्वट किया गया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Air India Bali Flight: दिल्ली से बाली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फटने के कारण बीच हवा में ही डायवर्ट कर दिल्ली भेज दिया गया. इंडोनेशियाई द्वीप के हवाई अड्डे के पास ज्वालामुखी विस्फोट हुई जिसकी वजह से एयर इंडिया की फ्लाइट AI2145 को तुरंत वापस लौटने की सलाह दी गई. 

एयर इंडिया द्वारा दिए गए आधिकारिक बयान के मुताबिक फ्लाइट के उतरने के बाद सभी यात्रियों को दिल्ली में सुरक्षित उतार लिया गया. एयरलाइन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यात्रियों को होटल में ठहरने की सुविधा दी गई है और जिन यात्रियों ने कैंसल करने की इच्छा जाहिर की उन्हें पूरा पैसा वापस कर दिया गया और निःशुल्क रीशेड्यूल का भी ऑप्शन दिया गया है.

विमानन क्षेत्र में लाल अलर्ट जारी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक माउंट लेवोटोबी लाकी-लाकी में मंगलवार को विस्फोट हुआ, जिससे 11 किलोमीटर की ऊंचाई तक राख उड़ती नजर आई. अधिकारियों ने जारी विस्फोटों के बीच अलर्ट स्तर को उच्चतम स्तर पर बढ़ा दिया. राख के बादल के कारण विमानन क्षेत्र में लाल अलर्ट जारी कर दिया गया. सुरक्षा के लिए एयर इंडिया सहित कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया या उनका मार्ग बदल दिया गया. बाली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट ने अपना मार्ग बदलकर दिल्ली की ओर प्रस्थान किया. 

विमान यात्राएं बुरी तरह से प्रभावित 

मौमेरे के फ्रांसिस्कस ज़ेवेरियस सेडा हवाई अड्डे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. साथ ही बाली के नगुराह राय अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को सावधानी के साथ संचालित किया जा रहा है. ज्वालामुखी की राख विमान के इंजन और दृश्यता के लिए काफी गंभीर समस्या होती है. इंडोनेशिया की आपदा एजेंसी ने ज्वालामुखी के चारों ओर खतरे के क्षेत्र को 8 किमी तक बढ़ा दिया है. इसके अलावा वहां आस-पास के गांवों में राख गिरने की वजह से सुरक्षात्मक मास्क पहनने की सलाह दी है. लोगों को सतर्क रहने और उस इलाके से दूरी बनाए रखने की अपील की गई है. 

Tags :