'बलूचिस्तान के संसाधन पाकिस्तान के नहीं', बलूच नेता ने दी डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी

बलूच ने पाकिस्तानी सेना और जनरल असीम मुनीर पर ट्रंप को गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI इन संसाधनों का इस्तेमाल आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए कर सकती है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Balochistan: बलूची नेता मीर यार बलूच ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला बोला है. उन्होंने पाकिस्तान के साथ तेल और गैस संयंत्र की डील पर सवाल उठाए. बलूच ने कहा कि ये संसाधन पाकिस्तान के नहीं, बल्कि बलूचिस्तान के हैं. यह विवाद क्षेत्र की संप्रभुता और संसाधनों को लेकर गहरा रहा है. 

मीर यार बलूच ने ट्रंप के दावे को सही, मगर भ्रामक बताया. उनके अनुसार, तेल, प्राकृतिक गैस, तांबा, लिथियम और यूरेनियम जैसे संसाधन बलूचिस्तान में हैं, न कि पाकिस्तान के पंजाब में. बलूच ने दावा किया कि 1948 में पाकिस्तान ने बलूचिस्तान पर अवैध कब्जा किया. यह क्षेत्र ऐतिहासिक रूप से स्वतंत्र रहा है.

पाकिस्तानी सेना पर गंभीर आरोप  

बलूच ने पाकिस्तानी सेना और जनरल असीम मुनीर पर ट्रंप को गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इन संसाधनों का इस्तेमाल पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए कर सकती है. बलूच ने इसे रणनीतिक भूल बताया. मीर यार बलूच ने चेतावनी दी कि बलूचिस्तान के संसाधनों पर पाकिस्तान की पहुंच सही नहीं है, इससे ISI की ताकत और भी ज्यादा बढ़ जाएगी. बलूची समुदाय ने एक बार फिर 9/11 जैसे हमलों का खतरा जताया. उन्होंने कहा कि इससे वैश्विक शांति पर खतरा बढ़ सकता है. 

बलूचिस्तान की संप्रभुता की मांग  

बलूचिस्तान  ने अपने इरादों को दुनिया के सामने साफ तरीके से रखते हुए कहा कि बलूचिस्तान किसी भी हाल में पाकिस्तान और चीन को इन संसाधनों का दोहन नहीं करने देगा. बलूचिस्तानी नेता ने बताया कि बलूच के जनता के सहमति के बिना किसी भी तरह का कोई डील संभव नहीं है. मीर यार ने एक बार फिर बलूच के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय का समर्थन मांगा. उन्होंने अमेरिका से स्वतंत्रता और संसाधनों पर अधिकार को मान्यता देने की मांग की.  बलूच ने कहा कि उनकी लड़ाई गरिमा और दृढ़ता के साथ जारी है. यह क्षेत्र दक्षिण एशिया के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है. ट्रंप ने हाल ही में सोशल मीडिया पर दावा किया था कि अमेरिका और पाकिस्तान मिलकर तेल भंडार विकसित करेंगे. इस बयान ने बलूचिस्तान में तनाव बढ़ा दिया. बलूच समुदाय लंबे समय से पाकिस्तान के खिलाफ स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ रहा है. यह क्षेत्र तेल, गैस और खनिजों का भंडार है.

Tags :