Bangladeshi Maulana: बांग्लादेशी मौलाना इनायतुल्लाह अब्बासी का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ विवादित और आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहा है.
वायरल वीडियो में अब्बासी ने भारत के खिलाफ नफरत भरे बयान दिए हैं. यहां तक कह दिया कि भारत की राजधानी दिल्ली में वह इस्लाम का झंडा फहरा देगा. इसको लेकर धमकी दी है. अब्बासी ने बांग्लादेश और भारत के बीच बढ़ते तनाव के बीच, 14 करोड़ मुसलमानों की ओर से भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बांग्लादेश पर हमला हुआ, तो वह दिल्ली पर कब्जा कर लेंगे.
Islamic flag will be hoisted in Delhi, Every Madrassa will become a camp equipped with weapons- Maulana Inayatullah abbasi from Bangladesh threatens J!had against Bharat pic.twitter.com/PHvexjD66G
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) March 27, 2023
यह पहली बार नहीं है जब अब्बासी ने भारत के खिलाफ विवादित बयान दिए हैं. इससे पहले मार्च में भी उसने दिल्ली के लाल किले पर इस्लाम का झंडा फहराने की बात की थी. इस दौरान मौलाना ने बांग्लादेश की आजादी को केवल मुसलमानों की जीत बताया था. बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरने पर भी वह काफी सक्रिय था. इस दौरान भी इस्लामिक और कट्टपंथी बयानबाजी कर रहा था.
अब्बासी, जो खुद को बांग्लादेशी विद्वान बताता है, हमेशा से भारत और हिंदुओं के खिलाफ अपने भड़काऊ विचारों के लिए पहचाना जाता रहा है. मौलाना चीन पर भी अक्सर बयान देता है और बांग्लादेश के मुसलमानों का दोस्त बताता है. वह अक्सर अपने बयानों में कहता है कि अल्लाह ने सबक सिखाने के लिए चीन को तैयार किया है. इसके साथ ही वह अक्सर भारत की जमीन हड़पने के लिए बांग्लादेश के लोगों को भड़काता रहता है.