'हम अभी बातचीत...', भारत पर 25% टैरिफ की घोषणा के बाद बोले ट्रंप

ट्रंप ने भारत के ब्रिक्स समूह के सदस्य होने पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ब्रिक्स देश अमेरिका विरोधी हैं और डॉलर पर हमला करते हैं. ट्रंप ने भारत के रूस से सैन्य उपकरण और तेल खरीदने की आलोचना की. उन्होंने कहा कि रूस के साथ भारत का व्यापार यूक्रेन संकट के समय ठीक नहीं है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Donald Trump tariff on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात होने वाली वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ और अतिरिक्त जुर्माना लगाने की घोषणा की है. व्हाइट हाउस में बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है. उन्होंने 1 अगस्त से टैरिफ लागू करने की समयसीमा दी. ट्रंप ने भारत पर रूसी तेल खरीदने के लिए भी जुर्माना लगाने की बात कही. उनके अनुसार, भारत के ऊंचे टैरिफ के कारण अमेरिका को व्यापार में नुकसान हो रहा है.

ट्रंप ने कहा कि हम भारत के साथ व्यापार वार्ता कर रहे हैं. देखते हैं क्या होता है. उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना मित्र बताया, लेकिन भारत के साथ व्यापार घाटे पर चिंता जताई. ट्रंप का कहना है कि भारत अमेरिका को बहुत कुछ बेचता है, लेकिन ऊंचे टैरिफ के कारण अमेरिका भारत से कम खरीदता है. उन्होंने भारत के टैरिफ को सबसे ज्यादा करार दिया.

ब्रिक्स और रूस से संबंधों पर सवाल  

ट्रंप ने भारत के ब्रिक्स समूह के सदस्य होने पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ब्रिक्स देश अमेरिका विरोधी हैं और डॉलर पर हमला करते हैं. ट्रंप ने भारत के रूस से सैन्य उपकरण और तेल खरीदने की आलोचना की. उन्होंने कहा कि रूस के साथ भारत का व्यापार यूक्रेन संकट के समय ठीक नहीं है. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर कहा कि भारत हमारा मित्र है, लेकिन उनके टैरिफ दुनिया में सबसे ज्यादा हैं. नई दिल्ली ने ट्रंप के टैरिफ के जवाब में सख्त रुख अपनाया है. भारत ने कहा कि वह अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता जारी रखेगा, लेकिन अपने किसानों, उद्यमियों और छोटे-मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) के हितों की रक्षा करेगा. भारत ने एक बयान में कहा कि हम अमेरिका के साथ निष्पक्ष और पारस्परिक लाभकारी व्यापार समझौते के लिए प्रतिबद्ध हैं. भारत ने पिछले कुछ महीनों से अमेरिका के साथ इस दिशा में बातचीत तेज कर दी है.

पहले भी लग चुके हैं टैरिफ  

यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाया है. अप्रैल 2022 में उन्होंने भारतीय आयात पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, जिसे बाद में रोक दिया गया. ट्रंप का कहना है कि भारत के गैर-मौद्रिक व्यापार प्रतिबंध भी सख्त हैं, जिससे अमेरिकी कंपनियों को नुकसान होता है. ट्रंप ने कहा कि भारत टैरिफ में कटौती करने को तैयार है, लेकिन अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि इस हफ्ते के अंत तक साफ हो जाएगा कि दोनों देशों के बीच क्या डील तय हुई है. भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता का परिणाम दोनों देशों के आर्थिक संबंधों के लिए महत्वपूर्ण होगा. भारत ने स्पष्ट किया है कि वह अपने हितों से समझौता नहीं करेगा. 

Tags :