'टैरिफ विरोधी मूर्ख हैं', अमेरिकियों के लिए 2,000 डॉलर के लाभांश की घोषणा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टैरिफ नीति की तारीफ की है. उन्होंने आलोचकों को मूर्ख कहा और दावा किया कि अमेरिका अब दुनिया का सबसे धनी देश है. ट्रंप ने कहा कि टैरिफ से कमाई के पैसे से हर अमेरिकी को दो हजार डॉलर का लाभांश मिलेगा. लेकिन सुप्रीम कोर्ट इस नीति पर सवाल उठा रहा है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@usanewshq)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को अपनी टैरिफ नीति का बचाव किया. उन्होंने कहा कि यह नीति अमेरिका को मजबूत बना रही है. ट्रंप ने आलोचकों को मूर्ख बताया. उनका कहना है कि टैरिफ से देश को बहुत फायदा हो रहा है. उन्होंने दावा किया कि उनके नेतृत्व में अमेरिका दुनिया का सबसे अमीर और सम्मानित देश बन गया है. मुद्रास्फीति लगभग शून्य है, शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. 

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जो लोग टैरिफ के खिलाफ हैं वे मूर्ख हैं. हम अब दुनिया का सबसे अमीर और सबसे सम्मानित देश बन गए हैं. जहां मुद्रास्फीति लगभग शून्य है और शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर है.

अमेरिकी को दो हजार डॉलर का लाभांश

ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन टैरिफ से खरबों डॉलर कमा रहा है. उन्होंने वादा किया कि उच्च आय वालों को छोड़कर हर अमेरिकी को जल्द ही दो हजार डॉलर का लाभांश मिलेगा. यह पैसे टैरिफ से आएगी. ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि भुगतान कैसे और कब होगा, लेकिन उन्होंने कहा कि इससे राष्ट्रीय कर्ज कम होगा. नागरिकों को सीधा फायदा पहुंचेगा. ट्रंप ने टैरिफ को अपना सबसे मजबूत आर्थिक हथियार बताया. उन्होंने चेतावनी दी कि इन्हें हटाना अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए विपत्ति लाएगा. हाल के दिनों में ट्रंप ने इस नीति का बचाव तेज कर दिया है.

सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय आई जब उनकी टैरिफ नीति सुप्रीम कोर्ट में चुनौती का सामना कर रही है. अगर सुप्रीम कोर्ट टैरिफ रद्द कर देता है तो सौ अरब डॉलर से ज्यादा की राशि वापस करनी पड़ सकती है. इससे ट्रंप के दूसरे कार्यकाल का प्रमुख आर्थिक उपकरण कमजोर हो जाएगा. निचली अदालतों ने पहले ही तीन मामलों में ट्रंप के खिलाफ फैसला दिया, लेकिन टैरिफ को लागू रखा. ट्रंप ने इन शुल्कों को दो अप्रैल को मुक्ति दिवस पर लगाया. यह अधिकांश आयातों पर दस से पचास प्रतिशत तक है. ट्रंप कहते हैं कि यह व्यापार घाटा कम करेगा, घरेलू उद्योग को मजबूत बनाएगा. आलोचक कहते हैं कि इससे कीमतें बढ़ेंगी, उपभोक्ताओं पर बोझ पड़ेगा.  ट्रंप प्रशासन का कहना है कि टैरिफ से अब तक एक सौ नब्बे अरब डॉलर से ज्यादा इकट्ठा हो चुके हैं, लेकिन विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं.

Tags :