Diwali Celebrations at The White House: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोबारा सत्ता में आने के बाद से लगातार बयान दिए जा रहे हैं. यह बयान ना केवल अपने देश के लिए बल्कि दूसरे देशों के प्रमुख की ओर से भी दिए जा रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने एक नया बयान दिया है. उन्होंने मंगलवार को बयान दिया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत रूस से कच्चा तेल खरीदना बंद कर देगा. हालांकि अन्य कई दावों की तरह पीएम मोदी की ओर से अभी तक ट्रंप के इस दावे की कोई पुष्टि नहीं की गई है.
भारत ही नहीं दुनिया भर के कई देशों में दिवाली की धूम देखने को मिली. व्हाइट हाउस में भी दिवाली समारोह मनाया गया. इस दौरान ट्रंप ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने पीएम मोदी के साथ व्यापार और यूक्रेन युद्ध जैसे मुद्दों पर चर्चा की है.
ट्रंप ने कहा कि मैंने आज प्रधानमंत्री मोदी से बात की. हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं. वह एक महान व्यक्ति हैं और मेरे अच्छे मित्र हैं. उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं ने मुख्य रूप से व्यापार पर चर्चा की. ट्रंप ने दावा किया कि भारत ने रूस से तेल खरीद में पहले ही भारी कटौती की है और यह पूरी तरह बंद हो सकता है. उन्होंने कहा कि मोदी भी चाहते हैं कि यूक्रेन और रूस के बीच ढाई साल से चल रहा युद्ध खत्म हो. ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने इस साल मई में भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव को कम करने में मदद की थी. हालांकि, भारत ने इस दावे को पहले कई बार खारिज किया है. ट्रंप ने कहा कि हमने कुछ समय पहले बात की थी कि पाकिस्तान के साथ कोई युद्ध नहीं होना चाहिए. इसमें व्यापार भी शामिल था. इसलिए भारत और पाकिस्तान के बीच कोई युद्ध नहीं हुआ. यह बहुत अच्छी बात है.
व्हाइट हाउस में दीया जलाकर दिवाली मनाते हुए ट्रंप ने इस त्योहार के महत्व पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि दिवाली बुराई पर अच्छाई और अज्ञान पर ज्ञान की जीत का प्रतीक है. दीये की लौ हमें मेहनत करने और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देने की याद दिलाती है. ट्रंप ने इस मौके पर प्राचीन कहानियों का जिक्र किया, जिसमें दुश्मनों की हार और बाधाओं को दूर करने की बात होती है. ट्रंप ने भारत और अमेरिका के बीच मजबूत रिश्तों की बात की. उन्होंने कहा कि मैं भारत के लोगों से प्यार करता हूं. हम दोनों देशों के बीच शानदार समझौतों पर काम कर रहे हैं. ट्रंप ने भारत को एक महत्वपूर्ण साझेदार बताया और कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग और मजबूत होगा.