ट्रंप की चेतावनी से डरा ईरान? 800 लोगों को अब नहीं मिलेगी फांसी! इरफान सुल्तानी की बच गई जान

व्हाइट हाउस ने दावा किया है कि ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी से थोड़ी शांती आई है. अमेरिकी अधिकार ने बताया कि ट्रंप की चेतावनी से डर कर ईरान ने 800 लोगों को दिए गए फांसी की सजा पर रोक लगा दी है.

Calendar
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: ईरान में तनाव का माहौल जारी है. सड़क पर लोग खामेनेई सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. वहीं ईरानी सरकार इरफान सोलतानी जैसे प्रदर्शनकारियों के लिए फांसी की सजा सुना रही है. इसी बीच अमेरिका ने दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति की चेतावनी के बाद ईरान ने अपना फैसला बदल लिया है. 

व्हाइट हाउस ने गुरुवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव की वजह से ईरान ने 800 लोगों की फांसी की सजा पर रोक लगा दी है. व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने इस बात की जानकारी दी है और इसे डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी का नतीजा बताया है. 

ईरान के पांच अधिकारियों पर अमेरिका का एक्शन 

व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने कहा कि ट्रंप और उनकी टीम ने ईरानी अधिकारियों को फांसी सजा को लेकर कड़ी चेतावनी दी थी. जिसको ध्यान में रखते हुए ईरानी अधिकारियों ने अपना फैसला बदल लिया है. अमेरिका द्वारा पांच ईरानी अधिकारियों पर लगाए गए प्रतिबंध के कुछ घंटे बाद फांसी टालने की सुचना मिली है. अमेरिकी ने पांच अधिकारियों पर प्रदर्शनकारियों पर हिंसक कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, वाशिंगटन ने ईरानी नेताओं द्वारा विदेशी बैंकों में वित्तीय हस्तांतरण को ट्रैक करने के लिए भी कदम उठाए हैं, जिसकी वजह से तेहरान पर दबाव बढ़ता जा रहा है. 

इरफान सुल्तानी की टली सजा

लेविट ने  ने कहा कि ट्रंप ने तेहरान को चेतावनी दी थी कि अगर विरोध प्रदर्शनों से जुड़ी हत्याएं जारी रहीं तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. जिसके बाद ईरान ने अपने फैसले में बदलाव किया है. ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच 26 वर्षीय ईरानी प्रदर्शनकारी इरफान सुल्तानी की फांसी की सजा की चर्चा पूरे विश्व हुई. इसी के बाद ट्रंप ने ईरान को फांसी पर रोक लगाने की चेतावनी दी थी. राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद इस मामले में अपडेट देते हुए कहा कि जिसके बारे में कुछ दिनों से लोग बात कर रहे थे उसकी फांसी रोक दी गई है. अब और कोई फांसी नहीं होगी. हालांकि ईरान के विदेश मंत्री  अब्बास अराघची ने भी इस बात से इनकार कर दिया. उन्होंने साफ कहा कि तेहरान किसी भी प्रदर्शनकारी को फांसी की सजा देने का कोई इरादा नहीं रखता है. फांसी देने की कोई तैयारी नहीं है. 

Tags :