डोनाल्ड ट्रंप के फिर बदले सुर, भारत-पाकिस्तान युद्ध को रुकवाने का फिर किया दावा

ट्रंप ने पहले भी जून में एयर फोर्स वन में पत्रकारों से कहा था कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु समस्या हल की. उन्होंने दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के नेताओं से उनकी बातचीत ने तनाव कम किया. ट्रंप ने कहा कि मैंने दोनों देशों से बात की.

Calendar
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Donald Trump on India-Pak Conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के तनाव को परमाणु युद्ध में बदलने से रोक दिया. नाटो महासचिव मार्क रूट के साथ बैठक में ट्रंप ने कहा कि हमने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध टाला. हालात बहुत खराब थे. एक हफ्ते में परमाणु युद्ध हो सकता था. उन्होंने यह भी कहा कि व्यापार का दबाव डालकर उन्होंने यह तनाव कम किया.

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आम नागरिकों की जान चली गई थी. इसके जवाब में भारत की ओर से 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया गया. भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओजेके) में आतंकी ठिकानों पर हमले किए. पाकिस्तान की सैन्य आक्रामकता को भारत ने विफल कर दिया और उसके हवाई ठिकानों पर बमबारी की. 10 मई को दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों की बातचीत के बाद शत्रुता समाप्त हुई.

ट्रंप की बार-बार की टिप्पणी

ट्रंप ने पहले भी जून में एयर फोर्स वन में पत्रकारों से कहा था कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु समस्या हल की. उन्होंने दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के नेताओं से उनकी बातचीत ने तनाव कम किया. ट्रंप ने कहा कि मैंने दोनों देशों से बात की. उनके पास अच्छे नेता हैं, लेकिन वे परमाणु हमले की ओर बढ़ रहे थे. हालांकि भारत की ओर से इन दावों को गलत बताया गया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से जुड़ा कोई भी मुद्दा भारत और पाकिस्तान द्विपक्षीय रूप से सुलझाएंगे. मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत और अमेरिका के बीच व्यापार का कोई मुद्दा नहीं उठा. 

पाकिस्तान को भारत की चेतावनी

भारत ने अपनी नीति दोहराई कि पाकिस्तान को अवैध रूप से कब्जाए भारतीय क्षेत्र को खाली करना होगा. विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत की नीति में कोई बदलाव नहीं है. पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारतीय समकक्ष से फोन पर बात कर शत्रुता समाप्त करने पर सहमति जताई थी.भारत ने ट्रंप के दावों को सिरे से खारिज कर दिया है. उसने स्पष्ट किया कि वह अपनी समस्याओं को खुद सुलझाने में सक्षम है. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में द्विपक्षीय बातचीत ही निर्णायक रही.

Tags :