व्हाइट हाउस से सोमवार को भारत और अमेरिका के बीच व्यापार संबंधों को मजबूत करने वाले अच्छे संकेत आए. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट कहा कि दोनों देश एक नए व्यापार समझौते को जल्द पूरा करने के बहुत करीब हैं. उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका भारत से आने वाले सामानों पर लगने वाले टैरिफ को धीरे-धीरे कम करेगा. यह बातें ओवल ऑफिस में भारत के नए अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर के शपथ ग्रहण के समय कही गईं. ट्रंप के इन शब्दों से व्यापार जगत में उत्साह की लहर दौड़ गई है.
ट्रंप ने राजदूत के समारोह में भारत के साथ चल रही बातचीत की सराहना की. उन्होंने कहा कि अब तक की प्रगति उल्लेखनीय रही है. दोनों पक्ष अब एक ऐसा समझौता करने को तैयार हैं जो सभी के हित में हो. उन्होंने कहा कि हम भारत के साथ एक समझौता कर रहे हैं. यह समझौता बहुत अलग है.
समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने टैरिफ मुद्दे पर सीधा जवाब दिया. उन्होंने बताया कि रूस से तेल खरीदने के कारण भारत पर टैरिफ बढ़े थे लेकिन अब भारत ने वह व्यापार बंद कर दिया है. इससे टैरिफ में पहले ही कमी आई है. ट्रंप ने कहा कि अभी रूसी तेल की वजह से भारत पर टैरिफ बहुत ज़्यादा हैं और उन्होंने रूसी तेल का व्यापार बंद कर दिया है. इसमें काफी कमी की गई है. हां हम टैरिफ कम करने वाले हैं. किसी न किसी समय हम इन्हें कम करेंगे. ट्रंप का यह बयान भारतीय निर्यातकों के लिए राहत की खबर है.
ट्रंप ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि यह दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं का केंद्र है. यहां की आबादी 1.5 अरब से अधिक है और यह सबसे बड़ा लोकतंत्र है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने मजबूत रिश्तों का जिक्र किया. ट्रंप के बयान के समय भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता कई महीनों से चल रही थी. हाल ही में इन बातचीतों में तेजी आई है. 5 नवंबर को भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा अच्छी तरह आगे बढ़ रही है. हालांकि कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे अभी सुलझाने बाकी हैं.