नयी दिल्ली: वरिष्ठ राजनयिक जितेन्द्र पाल सिंह को शुक्रवार को इजराइल में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया. वर्ष 2002 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी सिंह वर्तमान में विदेश मंत्रालय (एमईए) के महत्वपूर्ण पाकिस्तान-अफगानिस्तान-ईरान (पीएआई) प्रभाग में संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं. विदेश मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘उनके शीघ्र ही कार्यभार संभालने की उम्मीद है.’’
अफगानिस्तान के लिए भारत के प्रतिनिधि के रूप में सिंह ने वहां तालिबान के प्रति भारत के नीतिगत दृष्टिकोण के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
नवंबर में सिंह ने तालिबान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री मुल्ला मोहम्मद याकूब से मुलाकात की और दोनों पक्षों के बीच संबंधों को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की. माना जाता है कि इस बैठक ने विदेश सचिव विक्रम मिस्री की तालिबान शासन के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी के साथ दुबई में दो सप्ताह पहले हुई बातचीत का मार्ग प्रशस्त किया.
सिंह की इजराइल में नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब भारत और इजराइल के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत हो रहे हैं. भारत एशिया में इजराइल का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है.
दोनों देशों के बीच व्यापार में मुख्य रूप से हीरे, पेट्रोलियम उत्पाद और रसायन की प्रधानता रही है, लेकिन हाल के वर्षों में इलेक्ट्रॉनिक मशीनरी और उच्च तकनीक वाले उत्पादों जैसे क्षेत्रों में व्यापार में वृद्धि देखी गई है. इजराइल भारत के लिए सैन्य साजो सामान का प्रमुख आपूर्तिकर्ता बनकर भी उभरा है.
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)