इराक के अल-कुट में हाइपरमार्केट में भीषण आग, 50 से अधिक की मौत

वासित प्रांत के गवर्नर ने बताया कि इस दुखद हादसे में करीब 50 लोग मारे गए. इसमें शहीद और घायल दोनों शामिल हैं. कुछ अपुष्ट सूत्रों ने मृतकों की संख्या 110 तक बताई. इसमें कई बच्चे भी शामिल हैं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Iraq Mall Fire:  इराक के अल-कुट शहर में एक मार्केट में भयंकर आग लगने की वजह से तबाही मच गई. इस हादसे में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. यह जानकारी गवर्नर मोहम्मद अल-मियाही द्वारा दी गई है

अल-कुट के गुरुवार को एक बड़े शॉपिंग सेंटर में आग लग गई. वायरल वीडियो में इमारत से धुएं का गुबार निकलता दिखाई दिया. आग ने हाइपरमार्केट के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में लिया. आग लगाने की कोशिश अब भी जारी है. हादसे में कई लोग फंस गए.  

शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य वजह से लगी आग?

वासित प्रांत के गवर्नर ने बताया कि इस दुखद हादसे में करीब 50 लोग मारे गए. इसमें शहीद और घायल दोनों शामिल हैं. कुछ अपुष्ट सूत्रों ने मृतकों की संख्या 110 तक बताई. इसमें कई बच्चे भी शामिल हैं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. ईरान की समाचार एजेंसी आईएनए के मुताबिक, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. शुरुआती जांच शुरू हो चुकी है. गवर्नर ने कहा कि दो दिनों में जांच के नतीजे सामने आएंगे. आशंका है कि शॉर्ट सर्किट या ज्वलनशील पदार्थ इसका कारण हो सकता है. गवर्नर मोहम्मद अल-मियाही ने सख्त कदम उठाए. उन्होंने कहा कि हमने इमारत और मॉल मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. हादसे की जिम्मेदारी तय करने के लिए जांच तेज कर दी गई है. प्रशासन ने पीड़ितों के लिए राहत कार्य शुरू किए.

स्थानीय लोगों में शोक  

यह हादसा इराक के लिए बड़ा झटका है. अल-कुट के लोग सदमे में हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने दुख और चिंता जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा कि यह हादसा पूरे इराक के लिए दुखद है. कई लोगों ने जांच और सुरक्षा मानकों की मांग की. इराक में पहले भी आग के हादसे हो चुके हैं. 2023 में निनवे प्रांत के एक मैरिज हॉल में आग लगने से 100 से अधिक लोगों की मौत हुई थी. विशेषज्ञों का कहना है कि सुरक्षा मानकों की कमी इन हादसों का कारण है. 

Tags :