किसी भी देश ने हिम्मत नहीं की और हमने कर दिखाया, ईरान के राजदूत ने ट्रंप को चेतावनी दी

डॉ. इलाही ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को अविश्वसनीय बताया. उन्होंने कहा कि इजरायल ने रिहायशी इलाकों, अस्पतालों और एंबुलेंस पर हमले किए.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Iraj Elahi: भारत में ईरान के राजदूत डॉ. इराज इलाही ने इजरायल और अमेरिका पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि ईरान ने कतर और इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दागीं. यह शनिवार को ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले का जवाब था. डॉ. इलाही ने चेतावनी दी कि अमेरिका अगर फिर हमला करेगा, तो ईरान जवाब देने से नहीं हिचकेगा.

डॉ. इलाही ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर भरोसा ना जताने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इजरायल ने रिहायशी इलाकों, अस्पतालों और एंबुलेंस पर हमले किए. यह अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है. उन्होंने हर ईजरायली हमले पर जवाब देने का समर्थन जताया है.

अमेरिकी हमले का जवाब

ईरानी राजदूत ने दावा किया कि इजरायल के आयरन डोम और अन्य रक्षा प्रणालियों के बावजूद उनकी मिसाइलें लक्ष्य तक पहुंचीं. उन्होंने कहा कि हमारी मिसाइलें इजरायली क्षेत्र में पहुंचीं. यह हमारी ताकत दिखाता है. ईरान ने कतर के अल-उदीद एयरबेस पर हमला किया, जो अमेरिकी हमले का जवाब था. कतर ने इसे अपनी संप्रभुता का उल्लंघन बताया. डॉ. इलाही ने स्पष्ट किया कि ईरान परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) का सदस्य है. उनके पास परमाणु हथियार नहीं हैं. इजरायल ने ईरान पर हमले का बहाना बनाया कि वह यूरेनियम समृद्ध कर रहा है. ईरान ने संधि से हटने की धमकी दी थी, लेकिन वह शांति के लिए प्रतिबद्ध है. डॉ. इलाही ने इजरायल को क्षेत्रीय अस्थिरता का कारण बताया.

होर्मुज जलडमरूमध्य का खतरा

ईरान ने होर्मुज जलडमरूमध्य को लेकर भी धमकी दी है. यह वैश्विक तेल आपूर्ति का 20% हिस्सा संभालता है. डॉ. इलाही ने कहा कि ईरान अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए हर विकल्प पर विचार करेगा. संघर्ष को इजरायल तक सीमित रखने की कोशिश की गई है. डॉ. इलाही ने ट्रंप को अविश्वसनीय बताया. उन्होंने कहा कि अमेरिका और पश्चिमी देशों के बिना इजरायल कुछ नहीं कर सकता. ट्रंप ने गाजा में शांति का वादा किया, लेकिन वहां नरसंहार जारी है. नेतन्याहू पर युद्ध अपराधों के आरोप हैं. अगर गाजा में युद्ध रुका, तो उन पर मुकदमा चल सकता है.

Tags :