न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स में लगी भीषण आग, 17 मंजिला ऊंची इमारत से उठता धुआं देख सहमे लोग, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो

न्यूयॉर्क शहर के ब्रोंक्स इलाके में शनिवार तड़के उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक ऊंची रिहायशी इमारत की ऊपरी मंजिलों से आग की लपटें उठती दिखाई दीं. देखते ही देखते यह भयावह मंजर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Calendar
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: न्यूयॉर्क शहर के ब्रोंक्स इलाके में शनिवार तड़के उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक ऊंची रिहायशी इमारत की ऊपरी मंजिलों से आग की लपटें उठती दिखाई दीं. देखते ही देखते यह भयावह मंजर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जहां आग, धुएं और बचाव कार्यों के वीडियो लोगों को दहशत में डालते नजर आए. अंधेरी रात में जलती इमारत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा था कि आग ब्रोंक्स की एक 17 मंजिला अपार्टमेंट बिल्डिंग में आधी रात के तुरंत बाद लगी. कुछ ही समय में आग ने ऊपरी दो मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया और कई फ्लैटों इसकी लपटे फैल गई. दमकल विभाग और आपातकालीन सेवाओं को तुरंत मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद बड़े पैमाने पर राहत और बचाव अभियान शुरू किया गया.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए डरावने दृश्य

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो बहुत तेज से वायरल हो रहा है. उस वीडियो में इमारत से घना काला धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि आग कई अपार्टमेंटों में फैल रही है. कई फुटेज में देखा गया कि लोग खिड़कियों पर खड़े होकर बाहर झांक रहे थे, मानो धुएं से भरे फ्लैट्स से निकलने का रास्ता तलाश रहे हों. नीचे सड़कों पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की लाल-नीली लाइटें लगातार चमक रही थी.

ऊपरी मंजिलों पर लगी आग से बढ़ी चुनौती

दमकल अधिकारियों के अनुसार, आग इमारत की ऊपरी दो मंजिलों पर लगी थी, जिससे आग बुझाने का काम और भी मुश्किल हो गया. ऊंचाई और सीमित पहुंच के कारण दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. कई घंटों तक चले ऑपरेशन के बाद स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिशें जारी रहीं.

चार-अलार्म फायर घोषित

न्यूयॉर्क सिटी फायर डिपार्टमेंट (FDNY) ने इस घटना को चार-अलार्म आग घोषित किया. विभाग के बयान के अनुसार, आग इतनी गंभीर थी कि अतिरिक्त फायर ब्रिगेड यूनिट और संसाधनों को मौके पर भेजना पड़ा. कुल मिलाकर 200 से अधिक फायर फाइटिंग कर्मी और आपातकालीन स्टाफ राहत कार्य में जुटे रहे.

आग लगने के कारणों पर सस्पेंस

फिलहाल आग लगने के सही कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है. सोशल मीडिया और कुछ स्थानीय रिपोर्ट्स में यह आशंका जताई जा रही है कि आग किसी संभावित गैस विस्फोट के बाद लगी हो सकती है. हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक इस दावे की पुष्टि नहीं की है और न ही किसी आधिकारिक कारण की घोषणा की गई है.

हताहतों की स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं

इस घटना में किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है. प्रशासन का कहना है कि पूरी जांच के बाद ही नुकसान और संभावित हताहतों की जानकारी साझा की जाएगी.

Tags :