IND vs NZ 3rd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है. शुरुआती दोनों मुकाबलों में करारी हार झेल चुकी कीवी टीम की मुश्किलें अब बढ़ गई हैं, जबकि भारतीय टीम के पास सीरीज अपने नाम करने का सुनहरा मौका है. कल गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मैच में भारतीय टीम अगर ये मैच अपने नाम करने में सफल रहती है तो टीम पहले ही 3-0 से सीरीज अपने नाम कर लेगी. तीसरा टी20 मुकाबला रोमांच से भरपूर होने की पूरी उम्मीद है, जहां पिच, मौसम और खिलाड़ियों का प्रदर्शन अहम भूमिका निभाएगा.
कल गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा मैच खेलना है. लेकिन मैच से पहले बता दें यहां की पिच को आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. यहां लाल मिट्टी की सतह पर हल्की घास मौजूद रहती है, जिससे शुरुआत में तेज गेंदबाजों को स्विंग और सीम मूवमेंट मिल सकता है.
मैदान पर ड्यू भी एक अहम फैक्टर होगा. इस मैदान पर शुरुआती ओवरों में बल्लेबाजों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, एक बार बल्लेबाज सेट हो जाएं तो रन बनाना आसान हो जाता है और यही कारण है कि यहां हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं.
दोनों टीमों के पास अनुभवी और घातक तेज गेंदबाज हैं, ऐसे में शुरुआती पावरप्ले बेहद अहम रहेगा. टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को संभलकर खेलना होगा, जबकि मिडिल और डेथ ओवर्स में बड़े शॉट्स की भरमार देखने को मिल सकती है. स्पिनरों को भी जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, टर्न और ग्रिप मिल सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार 25 जनवरी को गुवाहाटी में मौसम पूरी तरह साफ रहने की संभावना है. दिन में तापमान करीब 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि शाम होते-होते यह गिरकर 14 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. इस दिन बारिश की कोई आशंका नहीं है और नमी का स्तर लगभग 52 प्रतिशत रहेगा. हवा 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जो खेल में किसी तरह की बाधा नहीं बनेगी. यानी दर्शकों को पूरे 40 ओवर का रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगा.