नई दिल्ली: अमेरिका से एक बेहद दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है, जिसने न सिर्फ भारतीय समुदाय बल्कि पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. घरेलू विवाद ने उस वक्त भयावह रूप ले लिया, जब एक भारतीय मूल के व्यक्ति पर अपनी ही पत्नी और तीन रिश्तेदारों की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना इतनी खौफनाक थी कि घर में मौजूद बच्चे जान बचाने के लिए अलमारी में छिप गए. उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई.
बता दें पुलिस ने अब इस घटना के सिलसिले में 51 वर्षीय विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद आरोपी विजय कुमार मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया और आरोपी जंगल से पकड़ा गया.
आपकी जानकारी के लिए बता दें मामला अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में स्थित ग्विनेट काउंटी का है. जहां शुरुआती जांच में सामने आया है कि एक पारिवारिक विवाद के बाद गोलीबारी हुई. इस हमले में चार लोगो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घर में मौजूद तीन बच्चे सुरक्षित बच गए. इस घटना पर अटलांटा स्थित भारतीय दूतावास ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
पुलिस को इस गोलीबारी की सूचना शुक्रवार करीब 2:30 बजे मिली. कॉल मिलते ही पुलिस टीम ब्रुक आइवी कोर्ट के 1000 ब्लॉक में स्थित घर पर पहुंची. घर के अंदर का मंजर बेहद पुलिस के लिए काफी भयावह था, जहां चार लोगों के शव पड़े थे और सभी को गोली लगने के गंभीर हालत थी.
ग्विनेट काउंटी पुलिस ने मृतकों की पहचान विजय कुमार की पत्नी 43 वर्षीय मीमू डोगरा (अटलांटा निवासी) के रूप में की है. इसके अलावा, लॉरेंसविले के रहने वाले 33 वर्षीय गौरव कुमार, 37 वर्षीय निधि चंदर और 38 वर्षीय हरीश चंदर की भी इस हमले में जान चली गई.
जांचकर्ताओं ने बताया कि गोलीबारी के दौरान कुमार और डोगरा के 12 वर्षीय बच्चे सहित तीन बच्चे अलमारी में छिप गए थे. इन्हीं बच्चों में से एक ने 911 पर कॉल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिससे आपातकालीन टीमें कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच सकीं. बाद में बच्चों को परिवार के एक अन्य सदस्य के हवाले कर दिया गया.