banner

दुनिया के सामने आई पाकिस्तान की सच्चाई, खतरनाक देशों की लिस्ट में इस स्थान पर आया नाम

दूसरे देशों के कानून को तोड़ने वाला देश पाकिस्तान अपने देश की भी कानून व्यवस्था को सही से नहीं रख पाता है. इस बात का सबूत अब पूरी दुनिया के सामने है. खराब कानून व्यवस्था मामले में पाकिस्तान का नाम पुरी दुनिया में तीसरे नंबर पर है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Dangerous Countries of the World: WJP रूल ऑफ लॉ इंडेक्स 2024 ने दुनिया के सबसे खतरनाक देशों की लिस्ट जारी की है. जिसमें दुनिया के 142 देशों का नाम दिया गया है. इस लिस्ट में देश की कानून व्यवस्था और वहां के रुल के आधार पर रैंकिंग की गई है. जिसमें एक बार फिर पाकिस्तान ने दुनिया के सामने अपनी बेइज्जती कराली है. वहीं इस लिस्ट में लैटिन अमेरिकी देश वेनेजुएला सबसे नीचे हैं

दूसरे देशों के कानून को तोड़ने वाला देश पाकिस्तान अपने देश की भी कानून व्यवस्था को सही से नहीं रख पाता है. इस बात का सबूत अब पूरी दुनिया के सामने है. खराब कानून व्यवस्था मामले में पाकिस्तान का नाम पुरी दुनिया में तीसरे नंबर पर है. यानी की पाकिस्तान से भी ज्यादा खराब कानून व्यवस्था केवल दो देखों का है. 

रिपोर्ट में इन बात पर ध्यान 

हर साल दुनिया भर में सर्वे करने के बाद इस लिस्ट को जारी किया जाता है. इस सर्वे में मुख्य तौर पर आठ बातों पर ध्यान दिया जाता है. जिससे की देशों के वास्तविक हाल का पता लग पाता है. इन आठ बिन्दुओं में लोकतांत्रिक सरकार, नागरिकों का मौलिक अधिकार, सुरक्षा, नागरिक न्याय और भ्रष्टाचार समेत अन्य कई बिन्दु है.

जारी की गई लिस्ट के मुताबिक पाकिस्तान कानून व्यवस्था और सुरक्षा के मामले में 140वें नंबर पर है. पाकिस्तान के नीचे केवल दो देश माली और नाइजीरिया का नाम शामिल है. वर्ल्ड जस्टिस प्रोजेक्ट रूल ऑल लॉ इंडेक्स 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार देशों की रैंकिंग में भारी गिरावट देर्ज की गई है. वहीं इस लिस्ट में भारत 98 वें नंबर पर है. 

Tags :