Lahore AQI Level: प्रदूषण की समस्या ना केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में बढ़ती ही जा रही है. दिल्ली-एनसीआर में जब AQI 500 को पार किया तो सरकार ने इसपर लगाम लगाने के लिए ग्रैप-2 जैसे सख्त नियम लागू किए. हालांकि दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई का स्तर 700 तक पहुंच गया. अब दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर की लिस्ट जारी की गई है. जिसमें पहले स्थान दिल्ली नहीं है.
इस लिस्ट में सबसे उपर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का खूबसूरत शहर लाहौर है. लाहौर में AQI 1900 दर्ज किया गया है. जिसे स्वास्थ के लिए ना केवल हानिकारक बल्कि अति हानिकारक बताया जाता है. प्रांतीय सरकार और स्विस समूह IQAir द्वारा जारी किए गए डेटा के मुताबिक रविवार को सबसे जादा भारत-पाकिस्तान की सीमा के पास प्रदूषण पाया गया.
पाकिस्तान सरकार का एक्शन
पाकिस्तान सरकार ने इस इमरजेंसी सिचुएशन से निकलने के लिए सबसे पहले लाहौर के सभी प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है. इसके बाद ऑफिस में काम करने वाले लोगों को वर्क फ्रॉम होम के आदेश दिए गए हैं. परिवार के वरिष्ठों को और बच्चों को घर में रहने की सलाह दी गई है. पंजाब की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने प्रदूषण के स्तर के बारे में बताते हुए कहा कि शहर में चारो तरफ धुंध की एक मोटी चादर चढ़ी है.
जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है. कुछ लोगों ने आंखों और नाकों में जलन की समस्या भी बताई है. सरकार की ओर से सावधानी बरतते हुए घर से बाहर ना जाने की अपील की गई है. साथ ही दरवाजे और खिड़कियों को बंद कर के रखने को भी कहा गया है. इतना ही नहीं पाकिस्तान सरकार ने अस्पतालों को आपात की स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा है.
भारत को ठहराया जिम्मेदार
पाकिस्तान ने पॉल्यूशन कंट्रोल करने के लिए सबसे पहले रिक्शा और तिपहियों पर प्रतिबंध लगाया है. साथ ही कुछ फैक्ट्री और निमार्ण स्थल पर काम को रोका गया है. पंजाब के वरिष्ठ मंत्री औरंगजेब ने पाकिस्तान में इस लेवल के प्रदूषण पर भारत को दोष दिया है. उन्होंने कहा कि पड़ोसी मुल्क से आने वाली हवाएं प्रदूषित है. उन्होंने कहा कि भारत के साथ इस मुद्दे पर बात करने होंगें नहीं तो इस समस्या पर समाधान नहीं निकल सकता है. हालांकि भारत में भी प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. दिवाली के बाद ये स्तर और भी ज्यादा उपर चला गया है.