Putin India Visit: पुतिन के भारत दौरे से पाकिस्तान में हलचल, एक्सपर्ट बोले, 'हम सीटियां मारें तो भी नहीं रुकते, मोदी संग हंसते हैं'

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे ने जहां भारत-रूस रिश्तों को नई ऊर्जा दी है, वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में इस यात्रा को लेकर गहरी बेचैनी देखी जा रही है.

Date Updated
फॉलो करें:

Putin India Visit: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे ने जहां भारत-रूस रिश्तों को नई ऊर्जा दी है, वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में इस यात्रा को लेकर गहरी बेचैनी देखी जा रही है. पाकिस्तान के टीवी डिबेट्स में लगातार यह चर्चा हो रही है कि आखिर पुतिन भारत को क्या सौगात देने वाले हैं और रूस के साथ कौन-कौन सी बड़ी डील होने की उम्मीद है. लेकिन इन चर्चाओं के बीच सबसे बड़ा सवाल जो पाकिस्तानी विश्लेषक पूछ रहे हैं, वह यह है कि पुतिन पाकिस्तान का रुख क्यों नहीं करते.

‘हम नीचे से सीटियां मारते हैं

पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा ने अपने शो में इस मुद्दे पर नाराजगी जताई. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “व्लादिमीर पुतिन पाकिस्तान क्यों नहीं आते? वह हमारे ऊपर से गुजर जाते हैं, ताल्लुक ही नहीं रखते. हमने नीचे से सीटियां भी मारी हैं, मगर पुतिन रुकते ही नहीं. मोदी साहब के साथ हंसते-खेलते नज़र आते हैं.” चीमा का यह बयान पाकिस्तान में रूस के प्रति बढ़ती असुरक्षा दर्शाता है. वहीं उनके शो में मौजूद पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी ने इस सवाल पर और भी कड़वी सच्चाई सामने रखी.

‘पुतिन पाकिस्तान आएंगे तो देंगे क्या? 

आरजू काजमी ने साफ कहा कि आज की तारीख में पाकिस्तान के पास रूस को देने के लिए कुछ नहीं है. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “आप क्या सोचते हैं कि पुतिन यहां आएंगे तो हम उनसे क्या कहेंगे? फाइटर जेट, तेल या कोई और चीज… वो भी उधार या किस्तों पर? भारत उनसे कैश में डील करता है, इसलिए वह वहां जाते हैं. हम तो सारी चीजें उधार मांगेंगे, इसलिए पुतिन हमारे यहां क्यों आएंगे?”

काजमी ने कहा कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति ही उसकी सबसे बड़ी समस्या है. “जिस दिन पाकिस्तान की इकोनॉमी ठीक होगी और हम किसी भी देश से कैश पेमेंट पर सामान खरीदने की हालत में होंगे, उस दिन विदेशी नेता भी हमारे यहां आएंगे. अभी तो हम किसी को बाढ़ दिखाते हैं, कभी कोविड, कभी कह देते हैं हालात खराब हैं तो कोई क्यों आएगा?”

उन्होंने आगे कहा कि पुतिन सिर्फ बराबरी वाले मुल्कों से मिलते हैं और भारत एक बड़ा बाज़ार है. “भारत अमेरिका के कहने पर भी रूस से तेल खरीदता है और पेमेंट करता है. हमारा क्या है—अगर रूस जहाज भेज भी दे तो जाते वक्त हम टायर निकाल लेंगे.”

पुतिन के भारत दौरे ने पाकिस्तान की परेशानी बढ़ाई

भारत-रूस संबंधों की मजबूती और पुतिन-मोदी की मजबूत केमिस्ट्री पाकिस्तान में चर्चा का सबसे बड़ा विषय बनी हुई है. पाकिस्तानी एक्सपर्ट्स खुले तौर पर मान रहे हैं कि आर्थिक और रणनीतिक मजबूती के कारण पुतिन भारत को प्राथमिकता देते हैं, जबकि पाकिस्तान की कमजोर अर्थव्यवस्था और कर्ज पर निर्भरता उसे पीछे धकेल देती है.

Tags :