रॉयटर्स समेत 2300 एक्स अकाउंट्स के बंद होने पर बढ़ा बवाल, एलन मस्क की कंपनी ने बताया किसने दिया आदेश

एक्स ने खुलासा किया कि भारत सरकार ने 3 जुलाई 2025 को 2,355 एक्स अकाउंट्स को ब्लॉक करने का निर्देश दिया. इनमें वैश्विक समाचार एजेंसी रॉयटर्स का मुख्य हैंडल और रॉयटर्स वर्ल्ड शामिल हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Elon Musk: भारत में अचानक एक्स से रॉयटर्स न्यूज हैंडल को बंद कर दिया गया. हालांकि भारतीय अधिकारियों ने कहा था कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन अब खुद एलन मस्क की कंपनी एक्स ने इन अकाउंट्स को बंद कराने के पीछे की वजह के बारे में बताया है. 

एक्स ने खुलासा किया कि भारत सरकार ने 3 जुलाई 2025 को 2,355 एक्स अकाउंट्स को ब्लॉक करने का निर्देश दिया. इनमें वैश्विक समाचार एजेंसी रॉयटर्स का मुख्य हैंडल और रॉयटर्स वर्ल्ड शामिल हैं. यह आदेश आईटी अधिनियम की धारा 69ए के तहत जारी हुआ.

क्या था पूरा मामला?

एक्स ने दावा किया कि सरकार ने बिना कोई कारण बताए एक घंटे के भीतर कार्रवाई करने को कहा. आदेश में अकाउंट्स को अगली सूचना तक ब्लॉक रखने का निर्देश था. एक्स ने कहा कि अनुपालन न करने पर आपराधिक दायित्व का खतरा था. बाद में सरकार ने रॉयटर्स और रॉयटर्स वर्ल्ड को अनब्लॉक करने को कहा है. एक्स ने इस कार्रवाई को प्रेस सेंसरशिप का हिस्सा बताया. कंपनी ने कहा कि वह कानूनी विकल्प तलाश रही है. भारत में यूजर्स को अदालतों के जरिए उपाय करने की सलाह दी गई. एक्स ने कहा कि भारतीय कानून उसे ब्लॉकिंग आदेशों को चुनौती देने से रोकते हैं. सरकार ने रॉयटर्स के अकाउंट को ब्लॉक करने में अपनी भूमिका से इनकार किया. एक अधिकारी ने कहा कि रॉयटर्स के हैंडल को बंद करने की कोई जरूरत नहीं थी. हम एक्स के साथ इस मुद्दे को सुलझाने में जुटे हैं. सरकार ने इसे पुराने आदेश की गलत कार्यान्वयन बताया.

सोशल मीडिया पर बवाल  

रॉयटर्स का अकाउंट ब्लॉक होने पर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. यूजर्स को नोटिस दिखा कि अकाउंट कानूनी मांग के कारण बंद है. विपक्षी नेताओं और यूजर्स ने इसे प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला बताया. कुछ ने इसे सरकार की सेंसरशिप नीति का हिस्सा माना. रॉयटर्स के मुख्य और रॉयटर्स वर्ल्ड हैंडल पर रोक के बावजूद, रॉयटर्स टेक न्यूज, फैक्ट चेक, एशिया और चाइना जैसे अकाउंट्स भारत में खुले रहे. इससे यह कार्रवाई चुनिंदा मानी जा रही है. रॉयटर्स ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया. सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई मई 2025 के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दिए गए आदेश से जुड़ी हो सकती है. तब सैकड़ों अकाउंट्स को ब्लॉक करने की मांग थी, लेकिन रॉयटर्स पर कार्रवाई नहीं हुई थी. एक्स ने संभवतः उसी पुराने आदेश को अब लागू किया. सरकारी हस्तक्षेप के बाद रॉयटर्स का अकाउंट 7 जुलाई को बहाल हो गया. सरकार ने कहा कि कोई नया आदेश नहीं था. एक्स से गलती सुधारने को कहा गया.
 

Tags :