ट्रंप का वेनेजुएला को लेकर यू-टर्न, हमलों की दूसरी लहर कैंसिल, 100 बिलियन डॉलर के तेल निवेश का रास्ता साफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपनी डील मेकिंग कूटनीति से दुनिया को चौंका दिया है. शुक्रवार को ट्रंप ने घोषणा की कि उन्होंने वेनेजुएला पर होने वाले सैन्य हमलों की दूसरी लहर को फिलहाल टाल दिया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X

नई दिल्लीः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपनी डील मेकिंग कूटनीति से दुनिया को चौंका दिया है. शुक्रवार को ट्रंप ने घोषणा की कि उन्होंने वेनेजुएला पर होने वाले सैन्य हमलों की दूसरी लहर को फिलहाल टाल दिया है. इस फैसले के पीछे का मुख्य कारण वेनेजुएला द्वारा बड़ी संख्या में राजनीतिक कैदियों की रिहाई और अमेरिकी तेल कंपनियों के साथ होने वाला महा-समझौता बताया जा रहा है. वहीं ट्रंप के इस रूख ने कई लोगों को चौंका कर रख दिया है. अब आने वाला समय ट्रंप के कई और चेहरे दिखाएगा.

कैदियों की रिहाई

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर इस बात की पुष्टि की कि वेनेजुएला शांति की तलाश में महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है. इस हफ्ते वेनेजुएला सरकार ने कई हाई-प्रोफाइल विपक्षी नेताओं, कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को जेल से रिहा करना शुरू कर दिया है. ट्रंप ने इसे बहुत ही महत्वपूर्ण और समझदारी भरा कदम करार देते हुए कहा कि अमेरिका और वेनेजुएला अब एक-दूसरे के साथ सकारात्मक सहयोग कर रहे हैं. गौरतलब है कि अमेरिका लंबे समय से इन कैदियों की रिहाई की मांग कर रहा था.

अमेरिक की तेल की राजनीति

इस पूरे घटनाक्रम के पीछे केवल मानवाधिकार नहीं, बल्कि भारी-भरकम आर्थिक हित भी छिपे हैं. ट्रंप ने स्पष्ट किया कि वे व्हाइट हाउस में Big Oil कंपनियों के प्रमुखों से मुलाकात करने वाले हैं. उन्होंने दावा किया कि अमेरिकी तेल कंपनियां वेनेजुएला के तेल क्षेत्र में कम से कम 100 बिलियन डॉलर का निवेश करेंगी. यह निवेश न केवल वेनेजुएला की चरमराई अर्थव्यवस्था के लिए ऑक्सीजन का काम करेगा, बल्कि वैश्विक ऊर्जा बाजार में अमेरिका के प्रभुत्व को भी मजबूत करेगा.

मादुरो की गिरफ्तारी के बाद बदला माहौल

वेनेजुएला सरकार का यह रुख तब बदला है जब एक हफ्ते पहले ही पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमेरिकी सेना ने ड्रग-ट्रैफिकिंग के आरोपों में हिरासत में लिया था. वर्तमान कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज की सरकार के प्रति ट्रंप का रुख अब काफी नरम नजर आ रहा ह. ट्रंप ने एक इंटरव्यू में यहां तक कह दिया, "वे बहुत अच्छे रहे हैं... हम जो कुछ भी चाहते थे, उन्होंने हमें दिया है."

Tags :