नई दिल्ली: अमेरिका-वेनेजुएला के बीच चल रहे तनाव के बीच ही अमेरिका ने वेनेजुएला की राजधानी काराकास में मिलिट्री बेस पर अटैक कर दिया है. इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ते नजर आ रहे हैं. बता दें काराकास के नेवीबेस पर हमला किया गया है. वेनेजुएला की राजधानी काराकास में कई धमाकों की आवाजें सुनाई दीं.
अमेरिका ने पेंटागन ने नेवीबेस को निशाना बनाया था. बता दें शनिवार की सुबह करीब 2 बजे वेनेजुएला की राजधानी में करीब सात धमाकों की आवाज सुनी गई. इस घटना ने सबको हैरान कर डाला.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिकी हेलीकॉप्टर्स ने वेनेजुएला की राजधानी में एक नहीं बल्कि कई सारे धमाके किए. ये दोनो देशों के बीच बढ़े तनाव को दर्शाता है. अमेरिका ने धमाके के लिए AH-64 अपाचे हेलिकॉप्टर और CH-47 ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टर का चुनाव किया था.
रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि शनिवार सुबह काराकास में कई धमाके हुए इस दौरान शहर के कई इलाकों की बिजली काट दी गई थी. बताया जा रहा है कि पहला धमाका वहां के समयानुसार करीब 1.50 बजे हुआ था. इस धमाके का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Bright flashes can be seen and explosions heard by residents in the Venezuelan capital of Caracas, with possible airstrikes targeting several military and infrastructure sites in the city, including Fort Tiuna and La Carlota Air Base. pic.twitter.com/nDihriI6wi
— OSINTdefender (@sentdefender) January 3, 2026
इस धमाके से पहले अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव थे. कथित तौर पर ऐसा कहा जा रहा है कि अमेरिकी सेना ड्रग तस्करी में इस्तेमाल होने वाली नावों को निशाना बना रही है. हालांकि शुक्रवार को ही वेनेजुएला ने अमेरिका के साथ ड्रग तस्करी को रोकने के लिए समझौते पर बात करने को तैयार थी.
उनके मुताबिक, इसके लिए अगस्त में कैरिबियन सागर में बड़े पैमाने पर सैन्य तैनाती के साथ दबाव अभियान भी शुरू किया गया था, जिसके बाद बात और बिगड़ गई. इसके अलावा अमेरिका वेनेजुएला राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को वैध नेता नहीं मानता है. साथ ही मादुरों सरकार के ऊपर चुनावों में धांधली और मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोप भी लगे हैं.