banner

US Election: अमेरिकी राष्ट्रपति की रेस में डोनाल्ड ट्रंप आगे, इन कारणों की वजह से मजबूत हुई स्थिति

अमेरिका को जल्द ही एक नया राष्ट्रपति मिलने वाला है. कुछ समय में नतीजा सबके सामने आ जाएगा. हालांकि इस रेस में डोनाल्ड ट्रंप बाजी मारते नजर आ रहे हैं. इस बार ट्रंप को कुछ महत्वूपूर्ण कारणों के कारण अधिक सपोर्ट मिला है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Donald Trump: अमेरिका में राष्ट्रपति पद का परिणाम कुछ समय में सामने आ जाएगा. हालांकि शुरुआती रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप बाजी मारते नजर आ रहे हैं. हालांकि कमला हैरिस भी जबरदस्त टक्कर देते नजर आ रही है. जिसके कारण अभी कुछ भी कहना मुश्किल है. किसी भी वक्त हवा का रुख बदल सकता है. हालांकि चुनाव से कुछ दिनों पहले से अचानक ट्रंप मजबूत स्थिति में नजर आ रहे थे. जिसके पीछे कई कई कारण बताए जा रहे हैं. 

ट्रंप के मजबूत होने के पीछे सबसे पहला कारण अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का रेस से बाहर हो जाना बताया जा रहा है. हालांकि बाइडेन ने कमला हैरिस को पूरा समर्थन दिया लेकिन शायद जनता इस बार कुछ और ही मन बना चुकी है. अमेरिका में चुनाव से पहले लगातार ऐसी कई घटनाएं हुई जिससे ट्रंप को मजबूती मिली. 

ट्रंप पर हुए हमले ने बदली चाल

चुनाव प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर हमला किया जाना काफी महत्वपूर्ण पड़ाव रहा. इस घटना की वजह से ट्रंप को जनता का इमोशनल सपोर्ट मिला. इस दौरान लोग उनकी समर्थन में एकजुट हुए. हालांकि कुछ लोगों ने इसे सोची समझी साजिश बताई.

ट्रंप चुनाव प्रचार के दौरान जनता जनार्दन के दिमाग को पढ़ चुके थें. उन्होंने इस दौरान कहीं भी कुछ ऐसी बात नहीं कही जिससे उनका पक्ष कमजोर हो. हालांकि उन्होंने अपने उपर लगाए गए सभी आरोपों का सावधानी से जवाब दिया.

वहीं कमला हैरिस अवैध प्रवास जैसे मुद्दों पर ट्रंप के सामने कमजोर नजर आईं. ट्रंप हमेशा से अमेरिका फर्स्ट नीति के पक्षधर रहे हैं. उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान भी इस मुद्दे पर सख्त रुख अपना था. 

जो बाइडेन के खिलाफ विरोध की लहर

इस बार डोनाल्ड ट्रंप विरोध की लहर को समझ चुके थें. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ चल रहे जनता के नारजगी को समझा और उनके खिलाफ काफी नाप तौल कर बयान दिए. हालांकि बाईडेन का कार्यकाल अंतराष्ट्रीय स्तर पर काफी मुश्किल भरा रहा. पहले रूस और यूक्रेन, फिर इजरायल और हमास और जिसके बाद ईरान और लेबनान तक युद्ध चल रहा था. जिसके कारण बाईडेन मुस्लिम अमेरिकियों की नजर पर चढ़े रहें.

इसके अलावा इस बार अगर ट्रंप जीतते हैं तो उसमें एलन मस्क का भी योगदान माना जाएगा. पिछले 6 महीनों में एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्रंप की वापसी पर काफी जोड़ दिया है. इसके अलावा इस बार ट्रंप महिलाओं के बीच चल रहा अबॉर्शन के मुद्दे को भी समझे. जिससे उनका वोट बैंक मजबूत हुआ. वहीं कमला हैरिस इस बार चुनाव प्रचार के दौरान खुद को साबित करने के बजाए ट्रंप को नीचे गिराने की ज्यादा कोशिश करती नजर आईं.

Tags :