'हैप्पी न्यू ईयर...', US ड्रग एजेंसी के दफ्तर से निकोलस मादुरो की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, वायरल हुआ वीडियो

काराकास हमले के बाद अमेरिकी सैन्य बन ने निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को हिरासत में ले लिया है. जिसके बाद अब उनका पहला वीडियो सामने आ रहा है, वीडियो में वह अमेरिकी सैनिकों को गुड नाइट और हैप्पी न्यू इयर कहते नजर आ रहे हैं

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X

नई दिल्ली: शनिवार को वेनेजुएला की राजधानी काराकास पर अमेरिकी विशेष बलों ने हमला किया था. इस हमले के बाद अमेरिकी सैन्य बन ने  निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को हिरासत में ले लिया है. अब अमेरिकी हिरासत से निकोलस का एक वीडियो सामने आ रहा है. जिसमें वह 'गुड नाइट' और 'हैप्पी न्यू ईयर' कहते नजर आ रहे हैं. 

गिरफ्तारी के बाद इस पहली झलक में वह बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. बता दें ये वीडियो न्यूयॉर्क स्थित अमेरिकी ड्रग एनफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (DEA) के मुख्यालय के अंदर का है.

हथकड़ी पहने मादुरो का वीडियो आया सामने 

गिरफ्तारी के बाद यह मादुरो की पहली झलक है. इस वीडियो में 63 वर्षीय नेता हथकड़ी पहने और काले रंग की हुडी वाली स्वेटशर्ट में, "DEA NYD" लेबल वाले नीले कालीन से ढके गलियारे में चलते हुए दिखाई दिए. उन्हें कमरे में मौजूद अधिकारियों को "शुभ रात्रि" और "नया साल मुबारक" कहते हुए भी सुना गया.

शनिवार तड़के वेनेजुएला पर हुआ हमला

आपकी जानकारी के  लिए बता दें कि शनिवार तड़के अमेरिका विशेष बलों द्वारा अचानक वेनेजुएला की राजधानी काराकास पर हमला कर दिया था. हमले के दौरान ही अचानक वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को पकड़ लिया गया था.  

रिपोर्ट के अनुसार यह बताया जाता है कि तड़के हुए इस हमले के दौरान दंपत्ति काराकास के उच्च सुरक्षा वाले फोर्ट टियूना सैन्य परिसर में स्थित अपने आवास में सो रहे थे.

अमेरिकी धरती पर उतरे मादुरो

मादुरो की गिरफ्तारी के बाद से उनके कई वीडियो सामने आए हैं. अब एक और वीडियो सामने आ रहा है जिसमें वह न्यूयॉर्क स्थित हवाई हड्डे पर नजर आ रहे हैं. उन्हें पहले शनिवार शाम को एक सैन्य अड्डे पर ले जाया गया और फिर न्यूयॉर्क शहर भेज दिया गया.

ज्ञात हो मादुरो और उनकी पत्नी पर 'नारको-आतंकवाद' के आरोप हैं. दोनो पर अमेरिका में टन कोकीन आयात करने और अवैध हथियार रखने का आरोप लगाया गया है.

Tags :