Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अपने चुनावी वादों को पूरा करने में जुट गए हैं. उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान यह दावा किया था कि अगर वो सत्ता में आते हैं तो वो रुस-युक्रेन युद्द चौबीस घंटे में ख्तम करवा देंगे. इसी क्रम में उन्होंने सबसे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात की थी. जिसके बाद उन्होंन अब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी बात की है.
मिल रही जानकारी के मुताबिक ट्रंप ने इस कॉल पर इस संघर्ष को विराम देने पर जोर दिया है. दोनों नेताओं ने यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा की. बाद में रुसी राष्ट्रपति ने ट्रम्प को अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई भी दी है. इस दौरान ट्रंप ने युद्ध के अलावा अमेरिका और रूस के संबेधों को मजबूत करने पर जोर दिया है.
अमेरिका और रूस के रिश्ते
अमेरिकी राष्ट्रपति ने फोन पर बात करते हुए रुस के राष्ट्रपति पुतिन को यूक्रेन के साथ युद्ध खत्म करने की बात कही. साथ ही उन्होंने अमेरिका और रूस के रिश्ते को एक बार फिर से सुधारने पर जोड़ दिया. रूसी राष्ट्रपति ने कुछ दिनों पहले एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि रूस और अमेरिका के बीच बातचीत होना कोई गलत बात नहीं है. हालांकि यह और भी ज्यादा अच्छा है अगर दुनिया के कुछ नेता संपर्क बनाए रखना चाहते हैं. हम ट्रंप से बात करने के लिए तैयार है, मैं इसका विरोध नहीं करता हूं. हालांकि इस कॉल के दौरान पुतिन ने ट्रंप पर हुए हमले का जिक्र किया. उन्होंने ट्रंप की बहादूरी की तारीफ भी की. जुलाई महीने में ट्रंप पर हुए हमले में ट्रंप को चोट आई थी. इसके बाद उन्होंने अपना चुनाव प्रचार जारी रखा और चुनाव जीता भी है.
एलन मस्क ने भी की बात
डोनाल्ड ट्रम्प ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर बात करते हुए अपने समर्थन का आश्वासन भी दिया था, हालांकि उन्होंने अपने द्दष्टिकोण का खुलासा नहीं किया. इस दौरान जेलेंस्की ने भी ट्रंप को जीत के लिए बधाई दी थी. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने कीव में अमेरिका सैन्य की सीमा की आलोचना की थी और उन्होंने वादा किया है कि जल्द से जल्द युद्ध पर विराम लागया जााएगा.
मिल रही जानकारी के मुताबिक ट्रंप के साथ एलन मस्क ने भी जेलेंस्की के फोन पर बात की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि यूक्रेन को स्टारलिंक उपग्रह इंटरनेट कनेक्शन प्रदान करता रहेगा. मस्क ने ट्रंप के नेतृतव पर भरोसा जताते हुए कहा कि अमेरिका दुनिया में शंति बहाल करने में अपना पूरा योगदान दे रहा है.