पाकिस्तान और रूस के बीच डील डन, उद्योग और परिवहन को मिलेगा नया आयाम

किस्तान और रूस के बीच ये समझौते दोनों देशों के आर्थिक और औद्योगिक संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे. पीएसएम का पुनरुद्धार और परिवहन नेटवर्क का विस्तार न केवल द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देगा, बल्कि क्षेत्रीय संपर्क को भी मजबूत करेगा. ये पहल पाकिस्तान को एक महत्वपूर्ण व्यापारिक और पारगमन केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Russia Pakistan Deal: पाकिस्तान और रूस ने एक बार फिर अपनी औद्योगिक साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाया है. पाकिस्तानी दूतावास ने शुक्रवार को रूस में घोषणा की है कि दोनों देशों ने कराची की पाकिस्तान स्टील मिल्स (पीएसएम) को पुनर्जनन देने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए हैं. 

मॉस्को में आयोजित इस समारोह में पाकिस्तान के उद्योग एवं उत्पादन सचिव सैफ अंजुम और रूस की औद्योगिक इंजीनियरिंग एलएलसी के महानिदेशक वादिम वेलिचको ने हस्ताक्षर किए. इस अवसर पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री हारून अख्तर खान और रूस में पाकिस्तानी राजदूत मुहम्मद खालिद जमाली भी मौजूद थे.  

सड़क और रेल नेटवर्क का विस्तार  

इस परियोजना का मुख्य लक्ष्य इस्पात उत्पादन को फिर से शुरू करना और इसका विस्तार करना है. विदेश मंत्री खान ने कहा कि रूस के सहयोग से पीएसएम का पुनरुद्धार हमारे साझा इतिहास और एक मजबूत औद्योगिक भविष्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. 1973 में सोवियत संघ की मदद से स्थापित पीएसएम दोनों देशों के बीच गहरे रिश्तों का प्रतीक है. पाकिस्तान और रूस ने हाल ही में परिवहन क्षेत्र में भी सहयोग को बढ़ाने का फैसला किया है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों देशों ने पाकिस्तान को मध्य एशिया और रूस से जोड़ने के लिए एक मजबूत सड़क और रेल नेटवर्क विकसित करने पर सहमति जताई है. यह पहल भू-आबद्ध देशों को गर्म पानी तक सीधी पहुंच प्रदान करने में मदद करेगी.

परिवहन ढांचे का आधुनिकीकरण  

पाकिस्तान अपने परिवहन बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है. मंत्री अब्दुल अलीम खान ने बताया कि देश में परिवहन प्रणाली का डिजिटलीकरण किया जा रहा है. इसके तहत बाधा-मुक्त मोटरमार्ग, अनिवार्य ई-टैगिंग और व्यापक सीसीटीवी निगरानी शुरू की जा रही है. ये कदम क्षेत्रीय संपर्क और सीमा पार व्यापार को बेहतर बनाने के लिए उठाए जा रहे हैं. इसके अलावा, पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने उज़्बेकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान-पाकिस्तान (यूएपी) रेल परियोजना को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार और अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने इस परियोजना के लिए रूपरेखा समझौते को जल्द अंतिम रूप देने पर सहमति जताई. 

Tags :