'युद्ध खत्म होने पर मैं पद छोड़ने को तैयार', यूक्रेन-रूस जंग पर बोले जेलेंस्की

रूस ने ज़ेलेंस्की को बार-बार 'अवैध' नेता करार दिया है. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने एनबीसी न्यूज़ से कहा कि शांति समझौते पर हस्ताक्षर के लिए हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हस्ताक्षर करने वाला व्यक्ति वैध है. ज़ेलेंस्की अभी वैध नहीं हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@donkoclock, @OlenaRohoza)

Ukraine Russia Conflict: यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने साफ कहा कि रूस के साथ युद्ध खत्म होते ही वह अपने पद को छोड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने एक्सियोस को बताया कि मेरा लक्ष्य युद्ध को खत्म करना है, न कि बार-बार चुनाव लड़ना. यह बयान उनके अब तक के सबसे स्पष्ट संकेतों में से एक है कि वह सत्ता में लंबे समय तक बने रहने के इच्छुक नहीं हैं. ज़ेलेंस्की 2022 में रूस के हमले के बाद वैश्विक स्तर पर चर्चा में आए थे.  

रूस ने ज़ेलेंस्की को बार-बार 'अवैध' नेता करार दिया है. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने एनबीसी न्यूज़ से कहा कि शांति समझौते पर हस्ताक्षर के लिए हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हस्ताक्षर करने वाला व्यक्ति वैध है. ज़ेलेंस्की अभी वैध नहीं हैं. रूस उन्हें यूक्रेन का वैध नेता मानने के बजाय केवल 'शासन का प्रमुख' मानता है.  

संयुक्त राष्ट्र में ज़ेलेंस्की की चेतावनी  

संयुक्त राष्ट्र महासभा में ज़ेलेंस्की ने रूस पर युद्धविराम से इनकार करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मास्को शांति में रुचि नहीं रखता. ज़ेलेंस्की ने रूस पर यूक्रेनी बच्चों के अपहरण, नागरिक बुनियादी ढांचे को नष्ट करने और यूरोप को अस्थिर करने का आरोप लगाया. उन्होंने सवाल उठाया कि हमारे बच्चों को घर वापस लाने में कितना समय लगेगा? उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यूरोप ने कार्रवाई नहीं की, तो मोल्दोवा भी रूसी प्रभाव में आ सकता है. ज़ेलेंस्की ने विश्व नेताओं से यूक्रेन को और समर्थन देने की अपील की. ज़ेलेंस्की ने बताया कि यूक्रेन के पास रूस जैसी बड़ी मिसाइलें नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'हमें अपने जीवन की रक्षा के लिए ड्रोन विकसित करने पड़े. काला सागर में हमारी सफलता इस बात का सबूत है कि रूस ने हमें कोई और रास्ता नहीं छोड़ा.' यूक्रेन ने सीमित संसाधनों के बावजूद अपनी सैन्य रणनीति को मजबूत किया है.  

वैश्विक समुदाय से की खास अपील

 ज़ेलेंस्की ने विश्व नेताओं से रूस के खिलाफ एकजुट होने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि पुतिन को अभी रोकना सस्ता है. यह वैश्विक हथियारों की होड़ से आसान है. उन्होंने जोर देकर कहा कि रूस का युद्ध पहले ही कई देशों को प्रभावित कर चुका है. ज़ेलेंस्की ने अपील की और कहा कि जब तक रूस युद्ध जारी रखे, चुप न रहें. इसकी निंदा करें. ज़ेलेंस्की का यह बयान दर्शाता है कि वह युद्ध समाप्ति को अपनी प्राथमिकता मानते हैं. उनकी अपील और चेतावनियाँ वैश्विक समुदाय को एकजुट करने की कोशिश हैं. यूक्रेन की स्थिति और रूस का रवैया अभी भी तनावपूर्ण है. विश्व समुदाय की नजर अब इस बात पर है कि यह युद्ध कब और कैसे खत्म होगा.  

Tags :