महिलाओं को 2,500, युवाओं को अप्रेंटिसशिप...कांग्रेस के घोषणा पत्र में जानें क्या-क्या?

कांग्रेस पार्टी की ओर से घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है. पार्टी द्वारा जारी घोषणा पत्र में महिलाओं का खास ख्याल रखा गया है. इसके लिए आम आदमी पार्टी की तरह दिल्ली की जनता को मुफ्त की रबड़ी से फुसलाने की कोशिश की गई है. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Congress Manifesto: दिल्ली विधानसभा की हलचल तेज होती जा रही है. इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी की ओर से घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है. पार्टी द्वारा जारी घोषणा पत्र में महिलाओं का खास ख्याल रखा गया है. इसके लिए आम आदमी पार्टी की तरह दिल्ली की जनता को मुफ्त की रबड़ी से फुसलाने की कोशिश की गई है. 

कांग्रेस की ओर से कहा गया कि महिलाओं को हर रोज 2500 रुपये की राशि दी जाएगी. इसके अलावा दिल्ली वालों को हर महीनें 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली भी देने का वादा किया गया है. इसक अलावा कांग्रेस ने दिल्ली के लोगों को 25 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज देने का वादा किया है. 

युवाओं, महिलाओं के साथ गरीबों पर ध्यान 

कांग्रेस पार्टी ने युवाओं को लुभाने की कोशिश करते हुए कांग्रेस ने सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में एक साल की अप्रेंटिसशिप देने का वादा किया है. पार्टी की ओर से कहा गया कि अप्रेंटिसशिप के दौरान युवा पेशेवरों को 8500 रुपये प्रतिमाह वजीफा मिलेगा. साथ ही कांग्रेस ने 500 रुपये में सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर देने का भी वादा किया है.

इसके अलावा राहुल गांधी की नेतृतव वाली पार्टी का कहना है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो दिल्ली के परिवारों को 2 किलो चीनी, 1 किलो खाना पकाने का तेल, 6 किलो दाल और 250 ग्राम चायपत्ती सहित मुफ्त राशन किट भी दी जाएगी. 

चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान एक ही चरण में 5 फरवरी को होगा. मतों की गिनती और परिणामों की घोषणा 8 फरवरी को की जाएगी. चुनाव से पहले सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. वहीं कांग्रेस पार्टी की ओर से भी आम आदमी पर शीशमहल के आरोप लगाए जा रहे हैं. आने वाले कुछ दिनों में यह साफ हो जाएगा कि किस पार्टी की दावों को जनता ने सच माना है.

Tags :