Crew Worldwide Collection Day 1: क्रू फिल्म में करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है. फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ये फिल्म दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रही है. फिल्म की ओपनिंग जबरदस्त रही. वहीं फिल्म की घरेलू बॉक्स आॉफिस पर क्रू ने पहले दिन 10 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं दुनियाभर में फिल्म ने 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
फिल्म ने पहले ही दिन वल्डवाइड कलेक्शन अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसके मुताबिक फिल्म क्रू ने पहले दिन वल्डवाइड 20.7 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. फिल्म के पहले दिन कलेक्शन ने इतिहास रच दिया है,और ये आंकड़ा अपने नाम कर लिया है.
फिल्म में करीना कपूर, तब्बू, कृति सेनन लीज रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म के बारे में आपको बता दें, फिल्म फीमेल सेंट्रिक है. फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के साथ एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 20 करोड़ के ओपनिंग कलेक्शन के साथ फीमेड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
फिल्म 'क्रू' ने घरेलू बॉक्स आॉफिस से अपने पहले दिन काफी अच्छी कमाई कर ली है. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 9.25 करोड़ रुपए की कमाई की है. वर्किंग ले होने के बावजूद बहुत शानदार कमाई की है.