Meenakshi Lekhi: हमास को लेकर क्या है भारत का रूख, वायरल दस्तावेज को लेकर मीनाक्षी लेखी ने दी सफाई

Meenakksgi Lekhi: आरोप का जवाब देते हुए केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने इसे सिरे से नकार दिया. लेखी ने कहा कि हमास को भारत में आतंकवादी संगठन घोषित करने से संबंधित किसी भी डाक्यमेन्ट पर साइन नहीं किए गए हैं.

Calendar
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • 'हमास को लेकर क्या है भारत का रूख
  • वायरल दस्तावेज को लेकर मीनाक्षी लेखी ने दी सफाई

Meenakksgi Lekhi: संसद के शीतकालीन सत्र का आज छठा दिन है. इस दौरान आज यानि शनिवार को कांग्रेस सांसद के. सुधाकरन ने केंद्र पर आरोप लगाया कि हमास को आतंकवादी संगठन घोषित करने को लेकर एक दस्तावेज पर सरकार द्वारा हस्ताक्षर किए गए हैं. आरोप का जवाब देते हुए केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने इसे सिरे से नकार दिया. लेखी ने कहा कि हमास को भारत में आतंकवादी संगठन घोषित करने से संबंधित किसी भी डाक्यमेन्ट पर साइन नहीं किए गए हैं. 

केन्द्रीय मंत्री ने किया इनकार 

केन्द्रीय मंत्री ने आगे कहा कि किसी भी संगठन को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत आतंकवादी घोषित किया जाता है. उन्होंने कहा कि आपको गलत सूचना दी गई है. क्योंकि मैंने इस सवाल और इसके जवाब वाले किसी भी कागज पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं. वहीं इससे पहले कांग्रेस सांसद के. सुधाकरन ने केंद्र सरकार से पूछा था कि क्या हमास को भारत में आतंकवादी संगठन घोषित करने का कोई प्रस्ताव है और क्या इजराइल ने भारत सरकार के सामने ऐसी कोई मांग रखी है. 

वायरल हो रहा डॉक्यूमेंट

 

इस बीच मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एक यूजर ने एक दस्तावेज को साझा किया गया. जिसमें दावा किया किया गया कि केन्द्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने एक डॉक्यूमेंट पर साइन किया है. इसपर केन्द्रीय मंत्री ने जांच करवाने की मांग की है. 

इजराइल पर हमास ने किया हमला 

बता दें, कि हमास द्वारा 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमला किया गया था. जिसमें 1400 से अधिक लोगों की मौत हुई थी. वहीं इजराइल की तरफ से जवाबी कार्रवाई में अब तक 16,000 से अधिक फिलिस्तीनियों को मार गिराया गया है.