जम्मू के कुपवाड़ा में 3 आतंकियों मुठभेड़, 3 जगह एनकाउंटर, पुंछ में मिला चीनी ग्रेनेड

Encounter in Rajouri-Kupwara: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में पहले ही जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में आतंकी घटनाएं बढ़ गई हैं, जिसके बाद सुरक्षाबल पूरी तरह से अलर्ट मोड में हैं. यहां पर कई बार आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

Encounter in Rajouri-Kupwara:  जम्मू-कश्मीर में बुधवार 28 अगस्त रात से ही 3 जिलों में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है. राजौरी, कुपवाड़ा और पुंछ में सेना ने आतंकियों के नाकाम मंसूबों पर पानी फेरते हुए उनके खिलाफ ऑपरेशन की शुरुआत की है. राजौरी के खेड़ी मोहरा लाठी और दंथल इलाके में बुधवार 28 अगस्त देर रात एनकाउंटर शुरू हुआ. सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों के साथ मुठभेड़ की पुष्टि की है.

घुसपैठ की कोशिशों नाकाम

सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में बुधवार शाम वास्तविक नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया है. आतंकियों संग यहां भी एनकाउंटर हुआ है और उन्हें ढेर किया गया है. कुपवाड़ा में एलओसी पर 2 जगह घुसपैठ की कोशिश की गई, जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम किया. अब दोनों ही लोकेशन पर घुसपैठियों की तलाश चल रही है. हालांकि, लगातार हो रही बारिश की वजह से सर्च ऑपरेशन मुश्किल होता जा रहा है. मौसम ठीक होते ही सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया जाएगा.

कुपवाड़ा में 3 आतंकी ढेर

गुरुवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कुमकाडी इलाके और तंगधार सेक्टर में दो घुसपैठ विरोधी अभियानों में तीन आतंकवादी मारे गए हैं. सेना ने कहा कि चल रहे घुसपैठ रोधी अभियान में कुमकाडी इलाके में 2 आतंकियों का शव और तंगधार इलाके में एक आतंकी का शव देखा गया है. ऐसे में वहां के ईलाके में लोगों को दहशत का माहौल आ गया है. 

राजौरी में आतंकियों के छिपे होने की आशंका

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि 28 अगस्त को रात 9.30 बजे सुरक्षाबलों ने खेड़ी मोहरा लाठी और दंथल क्षेत्र के इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान लभग 11.45 बजे आतंकियों से संपर्क स्थापित हुआ. फिर खेड़ी मोहरा इलाके के पास आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई. 

Tags :

    Subscribe to Our YouTube Channel!

    Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!