banner

राजस्थान के बाद महाराष्ट्र पहुंची लाल डायरी, राहुल गांधी के दावे पर BJP का वार 

महाराष्ट्र चुनाव से पहले एक लाल डायरी राजस्थान चुनाव के दौरान भी काफी चर्चे में थी. जिसे लेकर बीजेपी ने दावा किया था कि उस डायरी में अशोक गहलोत सरकार के पूरा डाटा है. हालांकि इस बार ये लाल डायरी कांग्रेस के हाथों में है. बीजेपी की ओर से राहुल गांधी के लाल डायरी जिसे राहुल गांधी संविधान की कॉपी बताते हैं उसे बीजेपी की ओर से कोरा कागज बताया गया है. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होना है. जिसे लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. राज्य में लगातार सभी पार्टियों द्वारा चुनाव प्रचार किया जा रहा है. इसी क्रम में 6 नवंबर को महाराष्ट्र के नागपुर जिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचे. जहां उन्होंने संविधान बचाओ सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उनके हाथों में एक लाल डायरी दिखी. जिसपर चर्चा तेज हो गई है. 

महाराष्ट्र चुनाव से पहले एक लाल डायरी राजस्थान चुनाव के दौरान भी काफी चर्चे में थी. जिसे लेकर बीजेपी ने दावा किया था कि उस डायरी में अशोक गहलोत सरकार के पूरा डाटा है. हालांकि इस बार ये लाल डायरी कांग्रेस के हाथों में है. बीजेपी की ओर से राहुल गांधी के लाल डायरी को कोरा बताया गया है. 

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बीजेपी ने लिखा कि संविधान सिर्फ बहाना है, लाल पुस्तक को बढ़ाना है, मोहब्बत के नाम पर, सिर्फ नफरत फैलाना है... बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए लिखा कि कांग्रेस इसी तरह भारत के संविधान को मिटाना चाहती है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी कोई संविधान नहीं बल्कि कोरा कागज लेकर घुमते हैं. पार्टी ने पोस्ट में लिखा कि याद रखें आदरणीय डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर और उनका संविधान कोई चुनावी मुद्दा नहीं बल्कि भारत और भारतीयों के जीवन का आधार है. तो जनता संविधान विरोधी कांग्रेस को सबक सिखाएगी. 

महाराष्ट्र में घोषणा पत्र जारी

महाराष्ट्र चुनाव के मद्देनजर बुधवार को MVA की ओर से घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है. जिसमें महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने महाराष्ट्र की जनता को मुख्य रुप से 5 वादे किए हैं. जिसमें महिलाओं के लिए हर महीने की सहायता राशि. युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता, किसानों के लिए कर्ज माफ समेत अन्य कई महत्वपूर्ण वादे किए गए हैं. महाराष्ट्र चुनाव इस बार पार्टियों के बीच नहीं बल्कि गठबंधनों के बीच हो रहा है. एक ओर महायुति हैं. जिसमें बीजेपी समेत अन्य पार्टियां है. वहीं दूसरी ओर मैदान में महाविकास अघाड़ी गठबंधन खड़ी है. जिसमें कांग्रेस समेत अन्य कई पार्टियां है. 

Tags :