Asaduddin Owaisi: पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध देश-विदेश में हो रहा है. इस बार ना केवल सरकार बल्कि विपक्ष भी इस मुद्दे पर एक है. हालांकि इसके बाद भी पाकिस्तान के नेता विवादित बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी बीच एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार पड़ोसी मुल्क पर जबरदस्त हमला बोला है.
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान की तुलना आतंकवादी समूह ISIS से की है. उन्होंने धर्म के नाम पर निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले आतंकवादियों की विशेष रूप से आलोचना की. AIMIM प्रमुख ने दोहराया कि आतंकवादियों ने पहलगाम में पर्यटकों की हत्या करने से पहले उनका धर्म पूछा गया.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आप धर्म की बात कर रहे हैं? आप लोग खुद खवारिज से भी बदतर हैं. आपका यह कृत्य साफ दर्शाता है कि आप आईएसआईएस के उत्तराधिकारी हैं. उन्होंने पाकिस्तान को भारत की जवाबी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए ओवैसी ने यह भी सुझाव दिया कि पड़ोसी देश या उसके नेताओं को भारत के साथ सैन्य संघर्ष में उतरने या परमाणु युद्ध की धमकी देने की उत्सुकता दिखाना भारी पड़ सकता है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमारे देश से आधे घंटे नहीं, बल्कि आधी सदी पीछे हैं. हमारे देश का सैन्य बजट आपके राष्ट्रीय बजट से भी ज्यादा बड़ा है. पाकिस्तानी नेताओं को भारत को परमाणु युद्ध की धमकी देना हास्यप्रद है. उन्हें याद रखना चाहिए कि अगर वे दूसरे देश में निर्दोष लोगों को मारते हैं, तो कोई भी चुप नहीं रहेगा.
भारतीय नेता का यह बयान पाकिस्तानी मंत्री हनीफ अब्बासी द्वारा भारत को परमाणु जवाबी हमले की खुली धमकी देने के बाद आई है. जिसमें उन्होंने चेतावनी दी थी कि पाकिस्तान के पास घोरी, शाहीन और गजनवी मिसाइलों के साथ-साथ 130 परमाणु हथियार शामिल हैं. जिसे भारत के लिए रखा गया है. पहलगाम हमले के बाद से दोनों देशों के बीच दिन प्रतिदिन स्थिति बिगड़ती जा रही है. भारत की ओर से जब सिंधु जल संधि को खत्म किया गया तो पाकिस्तान ने तुरंत शिमला समझौते से पीछे हटने का फैसला लिया. हालांकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले का मुंहतोड़ जवाब देने का वादा किया है.