Bhagwant Mann: आंगनबाड़ी वर्करों और हैल्परों को मिलेगी राहत, CM भगवंत मान ने दिया आदेश

Bhagwant Mann News: सीएम भगवंत मान ने मुख्यमंत्री कार्यालय में एक मीटिंग की. इस मीटिंग में मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी वर्करों और हैल्परों के बकाया वेतन का भुगतान करने के आदेश जारी किए हैं. सीएम ने भुगतान के लिए 3.09 करोड़ रुपए जारी किए है. इसके साथ ही सीएम मान ने कहा कि ”इन लोगों को […]

Date Updated
फॉलो करें:

Bhagwant Mann News: सीएम भगवंत मान ने मुख्यमंत्री कार्यालय में एक मीटिंग की. इस मीटिंग में मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी वर्करों और हैल्परों के बकाया वेतन का भुगतान करने के आदेश जारी किए हैं. सीएम ने भुगतान के लिए 3.09 करोड़ रुपए जारी किए है. इसके साथ ही सीएम मान ने कहा कि ”इन लोगों को पिछले साल अक्तूबर से जो भी बकाया वेतन है वो तुरंत दिया जाए.”

पंजाब में सीएम भगवंत मान एजुकेशन को लेकर बहुत काम कर रहे हैं. शिक्षा विबाग में किसी भी तरह की रुकावट को जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश की जाती है. इसी बीच सीएम भगवंत मान ने आंगनबाड़ी वर्करों और हैल्परों के रुके हुए वेतन के लेकर एक मीटिंग की, जिसमें उन्होने सभी का बकाया वेतन देने का आदेश जारी तरके हुए 3.09 करोड़ रुपए जारी किए हैं.

इस बात की जानकारी सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया एक्स पर दी, जिसमें उन्होने लिखा कि ”आज सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गई और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में बाल विकास परिषद के 3 ब्लॉकों में कार्यरत कर्मचारियों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं के अक्टूबर माह से बकाया वेतन के भुगतान के लिए 3.09 करोड़ रुपये जारी किए गए. आने वाले दिनों में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के लिए और भी बड़े फैसले लिए जाएंगे.”