अहमदाबाद: जेल में बंद पत्रकार महेश लांगा के खिलाफ गुजरात पुलिस ने छवि खराब करने और झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर रियल एस्टेट के एक एजेंट से कथित तौर पर 40 लाख रुपये की जबरन वसूली करने का मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
लांगा वर्तमान में अहमदाबाद, गांधीनगर और राजकोट पुलिस द्वारा दर्ज पूर्व के चार मामलों में जेल में है.
पुलिस निरीक्षक एचसी जाला ने कहा कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
जाला ने कहा, ‘‘अब जबरन वसूली से संबंधित भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 308 के तहत एक प्राथमिकी 23 जनवरी को महेश के खिलाफ दर्ज की गई थी. यह प्राथमिकी रियल एस्टेट के एजेंट और सामाजिक कार्यकर्ता जनक ठाकोर की शिकायत पर अहमदाबाद शहर के सैटेलाइट पुलिस थाने में दर्ज की गई.’’
पिछले साल अक्टूबर में कथित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) घोटाले में अहमदाबाद पुलिस की अपराध शाखा द्वारा गिरफ्तारी के बाद गुजरात के एक प्रमुख अखबार में काम करने वाले लांगा के खिलाफ यह पांचवीं प्राथमिकी दर्ज की गई है.
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)