Astonishing: चोरी करने के लिए चोर कई तरह के पैंतरे आजमाते हैं. कई बार तो चोरी करने के उनके तरीके हैरत में डालने वाले होते हैं. हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें चोर ने बड़ी होशियारी से मंदिर के दान पात्र से पैसे चुरा लिए. ये तो अच्छा हुआ मंदिर में लगे सीसीटीवी में सब कैद हो गया नहीं तो किसी को पता ही न चलता कि आखिर दान पात्र से पैसे कहां चले गए.
पूरा मामला हरीयाणा के रेवाणी का है जहां चोर ने इस शातिर हरकत को अंजाम दिया है. सबसे पहले चोर मंदिर में प्रवेश करता है और पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा के सामने दान पात्र के बगल में बैठ जाता है. मंदिर में और भी श्रद्धालु चलते फिरते दिखाई पड़ते हैं. अब चोर दीपक जलाता है और हनुमान चालिसा पढ़ने लगता है. जब वो देखता है कि मंदिर में अब कुछ सन्नाटा सा हो गया है तो वह हनुमान जी के विग्रह के सामने 10 रुपए अर्पित करता है और उसके बाद दान पात्र को तोड़ देता है. इस शातिर तरीके से दान पात्र में पड़े 5,000 रुपए लेकर चोर नौ दो ग्यारह हो लेता है.
ये घटना बीते रविवार रात की है जब चोर ने भक्त बनकर ही भगवान के साथ छल कर दिया. पहले तो उसने हनुमान जी को 10 रुपए चाढ़ाए और फिर 5,000 लेकर रफू चक्कर हो गया.