राजस्थान के स्कूलों में कैंची-चाकू ले जाने पर रोक, हिंसा के बाद एक्शन में सरकार

Udaypur: राजस्थान के उदयपुर में बीते शुक्रवार को भड़की हिंसा के बाद सरकार एक्शन में आ गई है. शनिवार को आरोपी के घर को खाली कराकर उसपर बुलडोजर चलवा दिया गया है. इसके साथ ही उसके घर का बिजली कनेक्शन भी काट दिया गया है. इसके साथ ही सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों में कैंची और चाकू ले जाने को बैन कर दिया है. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

Udaypur: राजस्थान के उदयपुर में एक स्कूली छात्र के ऊपर साथी छात्र द्वारा चाकू से किए गए हमले के बाद सरकार ने आरोपी पर एक्शन ले लिया है.इसके चलते उसके घर पर बुलडोजर चला दिया गया है. यह कार्रवाई वनविभाग के उस नोटिस पर की गई है, जिसमें यह दावा किया गया है कि आरोपी का घर वन विभाग की जमीन पर बना हुआ है. इस कारण वन विभाग की ओर से आरोपी को अतिक्रमण हटाने की वार्निंग दी गई थी. 

वन विभाग की टीम ने आरोपी छात्र के घर पहुंचकर बुलडोजर चलवा दिया. वनविभाग की ओर से आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा करके अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था. बीते शुक्रवार को सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा के दो छात्रों के बीच झगड़े में एक छात्र ने दूसरे पर चाकू से वार कर दिया था. इसके कारण पूरे शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया था. हिंसा भड़कने के बाद जिले में धारा 163 लागू कर दी गई थी. इसके साथ ही इंटरनेट सेवा और अगले आदेश तक कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों व कॉलेजों को बंद रखने का ऐलान किया गया है. 

स्कूल में नुकीली चीज नहीं ले जा सकते हैं छात्र

उदयपुर की इस घटना के बाद शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों पर स्कूल में नुकीली चीज, कैंची, चाकू आदि लाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं, संस्था को इस आदेश को नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही शिक्षकों को नियमित रूप से रैंडम तरीके से विद्यार्थियों के बैग और अन्य सामानों की भी जांच करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. 

Tags :

    Subscribe to Our YouTube Channel!

    Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!