बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शुक्रवार सुबह यहां कालकेरे झील से एक बांग्लादेशी महिला का शव बरामद किया गया. पुलिस के मुताबिक महिला का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया था और बाद में उसकी हत्या कर दी गई थी.
पुलिस ने बताया कि घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली महिला (28) की पत्थर से हमला कर हत्या कर दी गई और उसके शव को राममूर्ति नगर के कालकेरे झील के किनारे फेंक दिया गया था. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि महिला के साथ यौन उत्पीड़न किया गया और एक पत्थर से उसकी हत्या कर दी गई.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला कालकेरे के एक अपार्टमेंट में घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती थी.
पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में भारतीय न्याय संहिता की हत्या और दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में बेंगलुरु ईस्ट डिवीजन के संयुक्त पुलिस आयुक्त रमेश बनोथ ने बताया, "महिला का पति भारत में अपने पासपोर्ट के जरिए आया था, लेकिन अब यह सामने आया है कि मृतका बिना पासपोर्ट के अवैध रूप से देश में प्रवेश कर चुकी थी. पति की शिकायत पर हमने यौन उत्पीड़न और हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया है और जांच की प्रक्रिया जारी है."
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)