BJP ने अमरावती से नवनीत राणा को दिया टिकट, पार्टी ने जारी की 7वीं लिस्ट

Election 2024: इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी सातवीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है

Date Updated
फॉलो करें:

Election 2024: इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी सातवीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. जिसमें अमरावती से नवनीत राणा को टिकट दिया गया हो तो वहीं कर्नाटक के चित्रदुर्ग सीट से गोविंद करजोल से उम्मीदवार बनाया गया है. 

नवनीत राणा अमरावती से फिलहाल सांसद है. साल 2019 में उन्होंने शिवसेना के आनंदराव अडसुल को हराकर एक स्वतंत्र प्रत्याशी को उम्मीदवार के रुप में सीट हासिल की थी. अप्रैल 2022 में मुंबई पुलिस ने नवनीत राणा के खिलाफ एक और FIR दर्ज किया था. जब उन्हें और उनके पति को तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की धमकी पर कथित तौर पर “विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी पैदा करने” के लिए गिरफ्तार किया गया था.