Pratap Sarangi: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद प्रताप सारंगी संसद में एक घटना के दौरान चोटिल हो गए हैं, जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाए हैं. सारंगी का कहना है कि राहुल गांधी ने उन्हें धक्का दिया, जिससे उन्हें चोट लगी. हालांकि राहुल गांधी ने इस आरोप को पूरी तरह से नकारते हुए इसे गलत बताया है.
राहुल गांधी ने इस विवाद पर अपनी सफाई दी और कहा कि वह संसद की ओर बढ़ रहे थे, तभी बीजेपी सांसदों ने उन्हें मकरद्वार पर रोकने के लिए धक्का दिया. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी सांसद हमें संसद में जाने से रोकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि हमें संसद जाने से कोई नहीं रोक सकता है.
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि इस पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है और कैमरे में यह सारी घटना कैद हो चुकी है. सारंगी ने अपनी चोट के बारे में बात करते हुए कहा कि वह घटना के समय काफी दूर खड़े थे. जब राहुल गांधी ने एक अन्य सांसद को धक्का दिया और वह धक्का लगते हुए मुझसे टकरा गए, जिससे मुझे चोट लगी. चोट लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
#WATCH | Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "This might be on your camera. I was trying to go inside through the Parliament entrance, BJP MPs were trying to stop me, push me and threaten me. So this happened...Yes, this has happened (Mallikarjun Kharge being pushed). But we do not… https://t.co/q1RSr2BWqu pic.twitter.com/ZKDWbIY6D6
— ANI (@ANI) December 19, 2024
सारंगी के चोटिल होने के बाद संसद में हंगामा मच गया. विपक्ष और सरकार के बीच तीखी बहस शुरू हो गई और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला फिर से शुरू हो गया. राहुल गांधी ने बीजेपी सांसदों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे संविधान पर हमला कर रहे हैं और डॉ. भीमराव अंबेडकर की स्मृति का अपमान कर रहे हैं.
#WATCH | Delhi | BJP MP Pratap Chandra Sarangi says, "Rahul Gandhi pushed an MP who fell on me after which I fell down...I was standing near the stairs when Rahul Gandhi came and pushed an MP who then fell on me..." pic.twitter.com/xhn2XOvYt4
— ANI (@ANI) December 19, 2024