Delhi Crime News: देशभर में कल दिवाली का त्योहार धूम-धाम से मनाया गया. दिल्ली-एनसीआर में भी दिवाली की धूम दिखी. हालांकि दिल्ली में एक परिवार के लिए ये दिवाली शायद आखिरी रही हो. दिल्ली के शाहदरा जिले में फर्श बाजार के पास एक खूनी खेल देखा गया. पटाखों के आवजों के बीच गोलियों की आवाज ने सबकुछ शांत कर दिया.
फर्श बाजार में स्थित एक मकान में सबकुछ काफी अच्छा था. दिवाली का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा था. एक परिवार के पिता-पुत्र और भतीजा घर को सजा रहे थे. तभी घर के बाहर एक स्कूटी पर दो बदमाशा आएं और उन्होंने गोलियों की बौछार कर दी. इस घटना में दो लोगों की जान चली गई. वहीं एक घायल हो गया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो की शुरूआत में घर के बाहर दो लोग रंगोली बनाते नजर आ रहे है. तभी दो लोग स्कूटी से आते हैं और उनसे कुछ बातें करने लगते हैं. बात करने के बाद पिता घर के अंदर जा रहा होता है तभी उनपर गोलियों की बौछार कर दी जाती है.
दीपावली की रात दिल्ली में चाचा-भतीजे का मर्डर।
— Jitender Sharma (@capt_ivane) November 1, 2024
दीवाली की बधाई दी, पैर छुएँ और गोली मार हत्या की।
भतीजे ने पीछा कर पकड़ने की कोशिश की तो उसकी भी हत्या की।
दिल्ली के शहादरा की घटना। pic.twitter.com/txkEE1mAqN
जमीन विवाद का मामला
गोलियों की आवाज सुनकर सभी लोग घर के बाहर आएं. परिवार वालों ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन बदमाश भाग गए. हालांकि इस दौरान बदमाशों ने पीछा करने वाले की भी गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में जमीन विवाद का मामला पता चला है. घर की एक महिला ने बदमाशों की पहचान कर ली है. जिसके बाद आरोपी की तलाश की जा रही है. दिल्ली में घटी इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई है.