Election 2024: झारखंड में आज 43 सीटों पर विधानसभा चुनाव होना है. इसके अलावा देश के 10 राज्यों में 32 सीटों के लिए उपचुनाव भी होना है. जिनमें 31 विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट पर भी मुकाबला होना है. जिसकी तैयारी चुनाव आयोग ने पूरी कर ली है. आज कई नेताओं के लिए भविष्य निर्धारित करने वाला दिन है. जिनमें से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का नाम सबसे ऊपर है. प्रियंका गांधी अपना पहला चुनाव लड़ने जा रही है. केरल की वायनाड लोकसभा सीट से वो मैदान में खड़ी हैं.
लोकसभा 2024 चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो सीटों पर उतरे थें. पहली सीट उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट थी और दूसरी केरल की वायनाड लोकसभा सीट थी. इन दोनों सीटों से उन्हें बंपर जीत मिली थी. हालांकि उन्होंने अपनी खानदानी सीट रायबरेली पर अपनी सांसदी बरकरार रखी और वायनाड सीट छोड़ दिया. जिसके बाद से ये सीट खाली पड़ी थी. आज उसी सीट पर राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी पहली बार चुनाव लड़ने जा रही हैं.
प्रियंका गांधी करेंगी मुकाबला
वायनाड सीट से प्रियंका गांधी का मुकाबला लेफ्ट की ओर से मैदान में खड़े सत्यन मोकेरी और बीजेपी की ओर से अपनी किस्मत आजमा रही नव्या हरिदास से होने वाला है. नव्या हरिदास कोझिकोड निगम में पार्षद हैं. वहीं वर्तमान में बीजेपी महिला मोर्चा की राज्य महासचिव हैं. पेशे से वो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में वायनाड सीट से डी राजा की पत्नी एनी राजा को हराया था. इस सीट पर लेफ्ट का दबादबा रहता है. ऐसे में प्रियंका गांधी का ये पहला मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है.
इन राज्यों में चुनाव
झारखंड के 81 सीटों पर विधानसभा चुनाव होना है. इसके अलावा 10 राज्यों की 31 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होना है. जिसमें असम, कनार्टक, गुजरात, मेघालय, करेल, छत्तसीगढ़, मध्यप्रदेश, बिहार, राजस्थान और पश्चिम बंगाल शामिल है. राजस्थान में सात सीटों पर उपचुनाव होना है. वहीं बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव होना है. बिहार विधानसभा उपचुनाव 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव का एक प्रैक्टिस माना जा रहा है. ऐसे में सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत लगाने में जुटी है. इस बार मैदान में बिहार की एक नई पार्टी जनसुराज भी मैदान में खड़ी है. ऐसे में उस नए पार्टी को भी अपनी ताकत का अंदाजा मिल पाएगा.