Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आज BJP का घोषणा पत्र जारी कर दिया. जारी किए गए घोषणा पत्र में महिलाएं, किसान और युवाओं का खास ध्यान रखा गया है. घोषणा पत्र जारी करते हुए उन्होंने अपने विरोधी गठबंधन पर जमकर हमला बोला है.
अमित शाह ने यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे द्वारा लगातार बालासाहेब ठाकरे की विरासत का अपमना किया जा रहा है. मैं उन्हें चुनौती देते हुए कहता हूं कि वह महाराष्ट्र की जनता के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी से वीर सावरकर की प्रशंसा करने का अनुरोध करें.
राहुल गांधी से पूछा सवाल
उन्होंने कहा कि मैं उद्धव ठाकरे से पूछना चाहता हूं कि क्या वे कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से कह सकते हैं कि वो वीर सावरकर के लिए दो शब्द बोल दें? क्या कांग्रेस का कोई नेता बाला साहब ठाकरे के सम्मान में दो वाक्य बोल सकता है? अंतर्विरोध के बीच में अघाड़ी की सरकार बनाने का स्वप्न लेकर जो लोग निकले हैं. उनको महाराष्ट्र की जनता जान ले. यह बहुत जरूरी है.
संकल्प पत्र का विमोचन
गृह मंत्री ने बीजेपी के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुएृ कहा कि आज यहां जिस संकल्प पत्र का विमोचन हुआ है वह महाराष्ट्र की जनता की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है. महाराष्ट्र एक प्रकार से कई युगों से हर क्षेत्र में देश का नेतृत्व कर रहा है. एक जमाने में जब जरूरत थी, तब भक्ति आंदोलन की शुरुआत भी महाराष्ट्र से हुई, गुलामी से मुक्ति का आंदोलन भी शिवाजी महाराज ने यहीं से शुरू किया था. समाजिक क्रांति की शुरुआत भी यहीं से हुई थी. महाराष्ट्र की जनता की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब हमारे इस संकल्प पत्र में दिखाई दे रहा है.
संकल्प पत्र में 25 प्रमुख मुद्दे
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव में हमारा मुकाबला महा विकास अघाड़ी से है. मैं कहना चाहता हूं कि अघाड़ी की सारी योजनाएं सत्ता की लालच में तुष्टिकरण की हैं. विचारधाराओं का अपमान करने वाली हैं और महाराष्ट्र की संस्कृति से छल करने वाली हैं. घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि हम जो संकल्प पत्र लेकर आए हैं उसमें 25 प्रमुख मुद्दे हैं. लाडली बहन योजना और वृद्धावस्था पेंशन में हम बढ़ोतरी कर रहे हैं.
किसानों के ऋण माफ और किसान सम्मान निधि को 12 हजार रुपए से बढ़ाकर 15 हजार रुपए करेंगे. साथ ही 10 लाख प्रतिभावान छात्रों को मासिक 10 हजार रुपए का मानदेय दिया जाएगा.इसके अलावा 45 हजार गांवों में रास्ते बनाए जाएंगे. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने हैं.जिसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.