CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख, 15 फरवरी से शुरू होंगा एग्जाम

सीबीएसई की ओर से 10वीं और 12वीं एग्जाम के तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. साथ ही बोर्ड की ओर से छात्रों को कुछ सलाह भी दी गई है. पहली बार ऐसा हुआ है कि बोर्ड ने 86 दिन पहले परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया हो.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

CBSE Date Sheet: CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जिसके मुताबिक दोनों क्लास का फाइनल एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होगा. 10वीं क्लास की परीक्षाएं 18 मार्च तक चलेगी. वहीं 12 वीं क्लास का बोर्ड परीक्षा 4 अप्रैल तक चलेगी.    

सीबीएसई द्वारा डेट शाटी जारी करते हुए कहा गया कि बोर्ड ने छात्रों की सहूलियत का पूरा ध्यान रखा गया है. छात्रों को दूसरा एंट्रेंस एग्जाम में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसलिए CBSE ने बोर्ड परीक्षाएं जल्दी लेने का निर्णय लिया है. जिससे बच्चे अपने टाइम को अच्छे से मैनेज कर पाएं. साथ ही इस बात का भी पूरा ध्यान रखा गया है कि किसी भी मेन एंट्रेंस एग्जाम के साथ बोर्ड परीक्षाओं का तारीख क्लैश ना हो. 

75% अटेंडेंस जरुरी

बोर्ड ने डेट शीट जारी करते हुए कई दिशा-निर्देश भी जारी किया है. जिसमें सबसे पहले स्कूल में 75 फीसदी अटेंडेंस की बात कही गई है. बोर्ड की ओर से यह साफ कहा गया कि जिस भी छात्र का अटेंडेंस 75 फीसदी से कम होगा उन्हें परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि बोर्ड की ओर से मेडिकल इमरजेंसी,  राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय खेल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी छात्रों और किसी अन्य गंभीर कारण से स्कूल नहीं पहुंच पाने वाले छात्रों को अधिक 25 प्रति शत छूट देने की बात कही गई है. हालांकि इसके लिए ओरिजिनल डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी. 

डेट शीट जारी होने से होगा फायदा 

CBSE की ओर से बताया गया है कि छात्रों की तैयारी का ध्यान रखते हुए सभी विषयों की परीक्षा को अलग-अलग लेने का निर्णय लिया गया है. परीक्षाएं सुबह 10 बजकर 30 से शुरु होगी. साथ ही बोर्ड की ओर से बताया गया है कि पहली बार ऐसा हुआ है कि परीक्षाओं की डेट शीट 86 दिन पहले जारी कर दिया गया हो. डेट शीट जारी हो जाने की वजह से छात्रों को काफी लाभ मिलेगा. बच्चे अभी से ही परीक्षा की तैयारी में जुट जाएंगे. साथ ही तारीखों के बारे में पता होने के कारण वो एग्जाम के बाद छुट्टियों का प्लान कर सकते हैं. बोर्ड की ओर से छात्रों को परीक्षा तैयारी की शुभकामनाएं दी गई है. 

Tags :