Election Commission: भारतीय निर्वाचन आयोग ने केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में उप चुनाव की तारीखों को बदलने का ऐलान किया है. चुनाव आयोग ने बताया कि इन तीनों राज्यों में उपचुनाव अब 13 के बजाए 20 नवंबर को होंगे. साथ ही यह बताया गया कि यह फैसला कांग्रेस, भाजपा, बसपा, RLD और अन्य राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों के अनुरोध पर लिया गया है.
चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया कि इस दिन विभिन्न त्योहार मनाए जाने हैं, जिसके कारण मतदाताओं की संख्या में कमी आ सकती है. जिसकी वजह से तारीख में बदलाव किए गए हैं.
यूपी में 9 सीटों पर चुनाव
यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. जिसमें करहल, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुरट, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर सीट शामिल है. हालांकि एक सीट पर अभी भी उपचुनाव का ऐलान नहीं किया गया है. उत्तर प्रदेश की ये सीटों के विधायक लोकसभा चुनाव में सांसद के रुप में चुने गए. जिसके बाद से ये सीटें खाली है. जिसके लिए सभी पार्टियां मैदान में उतर चुकी है. हालांकि यूपी उपचुनाव में इस बार कांग्रेस पार्टी नहीं उतरी है. इस बार कांग्रेस पार्टी चुनावी मैदान में समाजवादी पार्टी के समर्थन में उतरेंगे. हालांकि कांग्रेस के चुनाव नहीं लड़ने के पीछे का कारण सीटों पर समझौता नहीं हो पाना बताया जा रहा था. यूपी के अलावा पंजाब की 4 और केरल की एक सीट पर भी उनपचुनाव होने हैं.
दो राज्यों में विधानसभा चुनाव
इन तीन राज्यों में उपचुनाव के अलावा अभी महाराष्ट्र और झारखंड में भी विधानसभा चुनाव भी होना है. महाराष्ट्र की 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान डाले जाएंगे. झारखंड में दो चरणों में चुनाव होना है. पहला चरण 13 और 20 नवंबर को होना है. वहीं दोनों राज्यों के नतीजे 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे. इस चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है.